बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: कई मामलों में वांछित नक्सली संजय हांसदा गिरफ्तार - Naxalite Sanjay Hansda arrested

जमुई जिले में सुरक्षाबलों ने रविवार की दोपहर नक्सल प्रभावित चकाई थाना क्षेत्र के हांसीकोल जंगल से नक्सली संजय हांसदा को गिरफ्तार कर लिया है. नक्सली संजय हांसदा कई मामलों में वांछित था.

जमुई
जमुई

By

Published : Mar 14, 2021, 7:19 PM IST

जमुई:एसपी अभियान सुधांशु कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली संजय हसदा अपने घर आया हुआ है. जिसके बाद एसटीएफ, सीआरपीएफ और चकाई थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और संजय की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चलाते हुए पुलिस उसके घर तक पहुंची और उसके घर में ही उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-नालंदा: सरेआम बदमाशों ने छात्रों को पीटा, 3 युवक घायल, मारपीट का वीडियो वायरल

नक्सली संजय हांसदा अरेस्ट
नक्सली संजय हांसदा पर चकाई थाना में पांच संगीन मामले दर्ज हैं. वहीं, खैरा थाना में भी उस पर एक मामला दर्ज है. इसके अलावा भेल्वाघाटी थाने में भी उस पर एक मामला दर्ज है. गिरफ्तार नक्सली संगठन में पांच नाम संजय हांसदा, संजय मराण्डी, संजय दलाल, संजय दारूपियवा उर्फ छोटका से जाना जाता है.

पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस हिरासत में मारे गए सिद्दू कोड़ा के सहयोगी के रूप में कई वर्षों तक काम भी कर चुका है. फिलहाल हार्डकोर नक्सली मतलु तुरी के साथ संगठन मजबूती के लिए क्षेत्र में काम कर रहा था. पुलिस गिरफ्तार संजय से गहन पूछताछ कर रही है. पूछताछ में नक्सली संगठन से जुड़े कई जानकारी सामने आई हैं. इसके आधार पर गहन जांच-पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details