बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नक्सली किशोर वर्णवाल गिरफ्तार, बिहार के सोनो में पुलिस पर हमला करने का है आरोपी

झारखंड पुलिस और बिहार पुलिस के संयुक्त अभियान (Joint Operation of Jharkhand and Bihar Police) में नक्सली किशोर वर्णवाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. किशोर बिहार के सोनो में हमले का आरोपी है.

naxalite
naxalite

By

Published : Aug 7, 2021, 5:51 PM IST

गिरीडीह/जमुई: गुप्त सूचना के आधार पर भेलवाघाटी के सीआरपीएफ, भेलवाघाटी पुलिस (Bhelwaghati Police) और सोनो पुलिस (Sono Police) ने भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के सलैयाटांड़ से एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया नक्सली किशोर बर्णवाल है जो कि बिहार के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चील्काखार तिसरी का रहनेवाला है.

ये भी पढ़ें:सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद नक्सलियों ने चोरमार छोड़ चकाई के जंगलों को बनाया नया ठिकाना


जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात को बिहार के जमुई के साथ-साथ गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना पुलिस को यह सूचना मिली नक्सली किशोर वर्णवाल को सलैयाटांड इलाके में देखा गया है. इसके बाद रात में ही सीआरपीएफ के कमांडेंट अजय कुमार, इंस्पेक्टर कुलदीप, सोनो के थाना प्रभारी एसआई अब्दुल हलीम, भेलवाघाटी के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में सर्च अभियान शुरू किया गया. अभियान के क्रम में ही नक्सली को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए नक्सली को बिहार पुलिस अपने साथ ले गई है.


गिरफ्तार किशोर वर्णवाल कुख्यात नक्सली परवेज व बालेश्वर का प्रमुख सहयोगी रहा है. इन दोनों के साथ मिलकर कई कांडों में भी शामिल रहा है. अभी उसे सोनो थाना की पुलिस कांड संख्या 120/09 में गिरफ्तार की है. पुलिस के अनुसार 23 अगस्त 2009 को जमुई जिले के सोनो चौक पर पुलिस गश्ती दल पर हमला किया गया था. इस घटना में एक एएसआई समेत चार जवान शहीद हो गए थे. इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस के हथियार भी लूट लिया था. किशोर वर्णवाल भी भाकपा माओवादियों के इस हमला में शामिल था.


इधर, नक्सली किशोर की गिरफ्तारी से भाकपा माओवादी संगठन को लेकर पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है. पुलिस यह भी पता करने का प्रयास कर रही है कि आखिर किशोर गिरिडीह के इस इलाके में क्या कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details