जमुई:बिहार के जमुई जिले में नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार चंद्रमंडीह पुलिस और सीआरपीएफ 215 बटालियन के संयुक्त कार्रवाई में एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली चर्चित फेरीवाला हत्याकांड का आरोपी बताया जाता है. जिसकी पहचान सलैया गांव निवासी दिलीप पासवान दिलीप पासवान (Naxalite Dilip Paswan Arrested) पिता राजेन्द्र पासवान के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें -नक्सली कमांडर का खास हार्डकोर सुजीत गिरफ्तार, पुलिस को कई मामलों में थी तलाश
हार्डकोर नक्सली दिलीप पासवान की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जमुई प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि फरार चल रहा नक्सली दिलीप पासवान सलैया गांव में है. उक्त प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देशानुसार ब्रजभूषण सिंह, थानाध्यक्ष चन्द्रमंडी के नेतृत्व में चन्द्रमंडी थाना के पुलिस पदाधिकारी, अर्द्धसैनिक बल और थाना के सशस्त्र बल के द्वारा संयुक्त रूप से सलैया गांव में छापामारी किया गया. छापेमारी के क्रम में सलैया गांव से नक्सली दिलीप पासवान को गिरफ्तार किया गया.
वहीं, चन्द्रमंडीह थानाध्यक्ष ब्रज भूषण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर चंद्रमंडीह थाना में नक्सली घटना के दो मामले दर्ज है. जिसमें एक मामला काफी चर्चित हुआ था. नक्सली दिलीप पासवान और उनके अन्य सहयोगियों द्वारा एक फेरी वाले की हत्या कर दी गई थी. पुलिस इसके पिछे काफी दिनों से पड़ी हुई थी, अब जाकर सफलता मिली. बड़े ही नाटकीय ढंग से जाल बिछाकर इसे इसके घर सलैया से गिरफ्तार किया गया. इस अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे चकाई सीआरपीएफ 215 बटालियन, एसआइ ओमप्रकाश प्रसाद और थाना के जवान शामिल थे. गुरुवार को थाना परिसर में पूछताछ के बाद इसे न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया है.
बात दें कि गिरफ्तार वारंटी नक्सली दिलीप पासवान (Warranty Naxalite Dilip Paswan) के द्वारा वर्ष 2018 में चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के सतपोखरा जंगल में लखीसराय निवासी फेरीवाला छोटू साहनी की हत्या कर उसके मृत शरीर के नीचे आईईडी बम लगा दिया गया था. शव को उठाने के दौरान आईईडी विस्फोट कर गया था. जिसमें तत्कालीन चंद्रमंडीह थाना प्रभारी हेमंत कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें -नक्सलियों का मददगार आयुर्वेद चिकित्सक गिरफ्तार, 2 बड़े पुल उड़ाने की थी योजना
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP