जमुई: बिहार के जमुई में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां से नक्सली अरविंद यादव के अहम सहयोगी अनिल यादव को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली पर दो हत्याओं में शामिल होने का आरोप है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी CPI (माओवादी) के कुछ सदस्य जमुई जिला के परतापुर गांव में घूम रहे है. जिसके बाद पुलिस ने दल बल के साथ छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पुलिस को देख नक्सली भागने लगा. लेकिन नक्सली को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें:जमुई जिले के बिहार-झारखंड सीमा के पास से दो नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ जारी
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक जमुई और कमांडेंट 16 बीएन एसएसबी को सूचना मिली की CPI (माओवादी) संगठन के कुछ सदस्य जमुई जिला के जमुई थानान्तर्गत परतापुर गांव में है. प्राप्त सूचना के आधार पर खैरा थानाध्यक्ष ने नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. उसके बाद परतापुर गांव में छापामारी की गई. छापामारी के दौरान एक व्यक्ति सुरक्षा बलों से छुपते हुए भागने का प्रयास कर रहा था. जिसके बाद टीम ने तुरंत रिस्पांस करते हुए नक्सली को घेर लिया. जिसके बाद उसे पकड़ा जा सका.