बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में हार्डकोर नक्सली अधिक यादव गिरफ्तार, सिद्धू कोड़ा का था करीबी - jamui news

जमुई में मारे गए हार्डकोर जोनल नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा के करीबी अधिक यादव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार शख्स के खिलाफ अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं.

adhik Yadav arrested in Jamui
adhik Yadav arrested in Jamui

By

Published : Mar 16, 2021, 7:50 PM IST

जमुई : चरकापत्थर एसएसबी ने मंगलवार शाम में चरका पत्थर बाजार से असिस्टेंट कमांडेंट संतोष कुमार के नेतृत्व में आठ वर्षों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली अधिक यादव को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ कई थानों में है प्राथमिकी
बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ चरका पत्थर के अलावा खैरा थाना में मामला दर्ज है. थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी के सहयोग से नक्सल कांड के आरोपी तारबांक निवासी अधिक यादव को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- जमुई: कई मामलों में वांछित नक्सली संजय हांसदा गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सली सिद्धू कोड़ा का था करीबी
गिरफ्तार नक्सली पुलिस हिरासत में मारे गए हार्डकोर जोनल नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा का काफी करीबी था. गिरफ्तार आरोपी अधिक यादव पर खैरा थाना में नक्सल कांड संख्या 168/13,169/13 व 65/14 के अलावा कई थानों में मामला दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details