जमुई(झाझा):कोरोना के बढ़ते प्रकोप के रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने 15 मई तक के लिए लाॅकडाउन लगा दिया है. वहीं लाॅकडाउन के दौरान झाझा मे रेन बसेरा करने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. इस दौरान एक बार फिर से नवयुवक संघ गरीबों के बीच भोजन वितरण करने का कार्य शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:पटना: कोविड अस्पतालों में VIP पार्टी ने किया भोजन का वितरण
गरीबों को दिया जा रहा भोजन
नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौर ने बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोगों के लिये लंगर लगाना शुरू कर दिया है. बता दें कि यह लंगर रेलवे स्टेशन परिसर में शुरू किया गया है. संयोजक ने बताया कि सरकार ने कोरोना महामारी को लेकर लाॅकडाउन लगाकर सराहनीय कदम उठाया है. लेकिन ऐसे में रेन बसेरा करने वालो लोगों के बीच सबसे बड़ी समस्या भूखमरी की हो गई है. लोगों को बीमारी से पहले भूख से न मरना पड़े इसे लेकर एक बार फिर से संघ की ओर से लंगर शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें:औरंगाबाद: असहाय और गरीबों के बीच भोजन का वितरण, घर में रहने की अपील
लॉकडाउन तक कराया जाएगा भोजन
संयोजक ने बताया कि बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी जब तक लाॅकडाउन रहेगा तब तक लोगों को भोजन उपलब्ध किया जायेगा. क्योंकि मानवता का पहला कर्तव्य जरूरतमंदों की सेवा देना है.