जमुई:बिहार के जमुई बीते दिनों तीन लोगों की हत्या के मामले में सियासत शुरू हो गयी है. राष्ट्रीय शोषित समाज दल के राष्ट्रीय सचिव आरजू मल्लिक (Arju Mallick on jamui murder case) ने तीनों मामलों में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग (High level investigation in Jamui murder case) की है और उच्चस्तरीय जांच नहीं होने पर विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही उन्होंने सत्ता दल के नेताओं पर पक्षपात कराने का आरोप लगाया है और कहा है कि सभी लोग एक ही परिवार से मिलने जा रहे हैं, बाकी लोगों को कोई हाल नहीं ले रहा है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: मुखिया, ASI को गोली मारकर भाग रहे अपराधियों का CCTV फुटेज आया सामने
आरजू मल्लिक ने कहा कि बीते दिनों जिले के लछुआड़, सिकंदरा और लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में महज पांच दिनों के अंदर एक के बाद एक कुल तीन हत्या हुई. जिसकी हमारी पार्टी कड़ी निंदा करती है, लेकिन तीन में से एक ही पीड़ित परिवार से राजनेता मिलने के लिए पहुंच रहे हैं. बाकी दो हत्याओं के पीड़ित परिवार से मिलने ये राजनेता क्यों नहीं जा रहे हैं. इनको सभी से मिलना चाहिए, सांत्वना देना चाहिए और ढांढस बंधवाना चाहिए, लेकिन ये नेता इस मामले में भी राजनीतिक करने में लगे हैं.