जमुई :जिले केमुख्यालय स्थित जिला केन्द्रीय पुस्तकालय के प्रांगण में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ आर्या सिंह, डीडी वर्मा, मकेश्वर रावत और बच्चियों ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान गीत, संगीत, नृत्य, भाषण, चित्रकला में बेहतर प्रदर्शन किया गया.
ये भी पढ़ें..DGP ने सभी जिलों के SP को लिखी चिट्ठी- वांछित अपराधियों को जल्द करें गिरफ्तार
भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बालिका विकास मिशन के रूप में बालिका दिवस मनाने की शुरुआत हुई है. समाज में व्याप्त कुरीतियां बच्चियों के प्रति समाज की सोच में बदलाव लाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.- मकेश्वर रावत, समग्र सेवा के सचिव
ये भी पढ़ें..जब 'साइकिल गर्ल' ज्योति से मिलने पहुंचा ईटीवी भारत, पढ़ें पूरी ख़बर-
बेटों से कम नहीं बेटियां
समग्र सेवा के सचिव ने कहा कि समग्र सेवा हर वर्ष बच्चियों का उत्साहवर्धन करने हेतु जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करता है. जहां खासकर महादलित समुदाय की बच्चियां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर समाज को संदेश देती है कि बेटियां बेटों से कम नहीं है. बेटियों का हौसला काफी बुलंद हैं. उन्हें केवल समाज से शिक्षा, सुरक्षा, पोषण का सहयोग की अपेक्षा है.
बेटियां छू सकतीं हैं आकाश
समग्र सेवा के सचिव ने कहा कि बेटियों ने बता दिया कि वह आकाश छू सकती हैं. इस मौके पर संस्था द्वारा संचालित सांस्कृतिक शिक्षण केंद्रों में बेहतर शैक्षणिक सहयोग एवं प्रदर्शन के लिए 20 बालिकाओं को प्रमाण पत्र, मेडल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया. मौके पर उपस्थित वरुण कुमार सिंह, कुमुद देवी, कुंदन, शशि, अभिषेक, महेश कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.