बिहार

bihar

ETV Bharat / state

8 सूत्रीय मांगों के लिए 20 फरवरी को एक दिवसीय धरना और अनशन करेगा राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा

जमुई में राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ती मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया. मोर्चा के सदस्य 8 सूत्री मांगों को लेकर 20 फरवरी को एक दिवसीय का धरना देंगे.

राष्ट्रीय भष्टाचार मुक्ति मोर्चा की बैठक
राष्ट्रीय भष्टाचार मुक्ति मोर्चा की बैठक

By

Published : Jan 31, 2021, 2:10 PM IST

जमुई: जिले के मुख्यालय स्थिति एक निजी भवन में राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष चन्द्र चूड़ सिंह ने की. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रशासन से 8 सूत्री मांगों को लेकर 20 फरवरी को एक दिवसीय घरना और अनशन दिया जाए.

8 मुद्दों को लेकर देंगे धरना
वहीं, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा की मांग है कि सिकहरिया घाट पर शीघ्र पुल निर्माण किया जाए, पीएचईडी और डीआरडीए में 20 करोड़ के शौचालय घोटाला की जांच की जाए. साथ ही खैरमा मनियड्डा भाया तिलकपुर बायपास का शीघ्र निर्माण किया जाए. जमुई से लगमा होते हुए नवडीहा स्थित एनएच में सड़क जोड़ा जाए ताकि महिसौड़ी और बोधवन तालाब में लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सके. इसके साथ ही मोर्चा की मांग है कि सहकारिता विभाग और सरकारी बस डीपो के सड़क किनारे की जमीन पर दुकान बनाकर बेरोजगार लोगो को आवंटित किया जाए. दरभंगा की तर्ज पर जमुई हवाई अड्‌डे को चालू किया जाए ताकि उत्तर बिहार की तर्ज पर दक्षिण बिहार की हवाई कनेक्टिविटी हो सके.

ये भी पढ़ें-आरा में हथियारबंद अपराधियों ने दो दुकानों में की लूटपाट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

धान अधिप्राप्ति के बाद तत्काल भुगतान की मांग
वहीं, मोर्चा के सदस्यों का कहना है कि किसानों से धान अधिप्राप्ति के बाद तत्काल उनकी कीमत का भुगतान किया जाए. इसके साथ बीते 20 सालों से बिना स्वीकृति के चल रहे कटौना हाल्ट को स्वीकृति प्रदान कर उसको विकसीत किया जाए. पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए बंद पड़े विद्युत शवदाह गृह को शुरू कर नए शवदाह गृह का पतौना घाट पर निर्माण किया जाए. इन्ही 8 सूत्री मांगों को लेकर मोर्चा 20 फरवरी को एक दिन का धरना और अनशन करेंगा ताकि प्रशासन जाग सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details