जमुई: जिले के मुख्यालय स्थिति एक निजी भवन में राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष चन्द्र चूड़ सिंह ने की. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रशासन से 8 सूत्री मांगों को लेकर 20 फरवरी को एक दिवसीय घरना और अनशन दिया जाए.
8 मुद्दों को लेकर देंगे धरना
वहीं, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा की मांग है कि सिकहरिया घाट पर शीघ्र पुल निर्माण किया जाए, पीएचईडी और डीआरडीए में 20 करोड़ के शौचालय घोटाला की जांच की जाए. साथ ही खैरमा मनियड्डा भाया तिलकपुर बायपास का शीघ्र निर्माण किया जाए. जमुई से लगमा होते हुए नवडीहा स्थित एनएच में सड़क जोड़ा जाए ताकि महिसौड़ी और बोधवन तालाब में लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सके. इसके साथ ही मोर्चा की मांग है कि सहकारिता विभाग और सरकारी बस डीपो के सड़क किनारे की जमीन पर दुकान बनाकर बेरोजगार लोगो को आवंटित किया जाए. दरभंगा की तर्ज पर जमुई हवाई अड्डे को चालू किया जाए ताकि उत्तर बिहार की तर्ज पर दक्षिण बिहार की हवाई कनेक्टिविटी हो सके.