बिहार

bihar

ETV Bharat / state

UP चुनाव में किसकी होगी जीत और BIHAR में कब तक चलेगी NDA सरकार? सुनिए पूर्व मंत्री की भविष्यवाणी - यूपी विधानसभा चुनाव

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने बीजेपी पर भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा कि बीजेपी से देश को खतरा है. सरकारी संपत्तियों को बेचना देश के साथ गद्दारी है.

Former Minister Narendra Singh
Former Minister Narendra Singh

By

Published : Jun 26, 2021, 8:52 PM IST

जमुई :बिहार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह (Former Agriculture Minister Narendra Singh) ने एक बार एनडीए सरकार को निशाने पर लिया है. जमुई परिसदन में ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने एनडीए सरकार से देश को खतरा बताया है. उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) और बिहार में एनडीए की मौजूदा स्थिति पर भविष्यवाणी भी की है.

नरेंद्र सिंह की भविष्यवाणी
नरेंद्र सिंहने कहा किबीजेपी का जो हश्र बंगाल में हुआ है, वही हश्र यूपी चुनाव में भी होगा. बिहार में जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) और मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) का मन डोला तो एनडीए सरकार गिर जाएगी और इससे आरजेडी को फायदा होगा. राजनीति संभावनाओं का खेल है कुछ भी संभव है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत

ये भी पढ़ें- 'तेजस्वी के सरकार गिरने के दावे में दम नहीं, सत्ता के लिए बेचैन लालू कुनबा देख रहा ख्याली ख्वाब'

'बिहार में कभी भी हो सकता है 'खेला''
बिहार से जुड़ी राजनीति परनरेंद्र सिंह (Narendra Singh)ने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है. कभी भी 'खेला' हो सकता है. मांझी और सहनी की मर्जी हुई तो एनडीए सरकार का खात्मा हो जाएगा. विधायकों को तोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में यह कोई नहीं बात नहीं है.

'बीजेपी वाले हैं सत्ता के भूखे भेड़िये'
नरेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी (Bharatiya Janata Party) के लोग सत्ता के भूखे भेड़िये हैं. स्वास्थ्य, बेरोगारी, किसानों की समस्याओं से इनलोगों को मतलब नहीं है. लाखों किसान महीनों से बॉर्डर पर बैठे हैं. धरने पर बैठे-बैठे हजार से अधिक किसानों की मौत हो गई लेकिन बीजेपी के लोगों ने इनके प्रति सहानुभूति के दो शब्द तक नहीं कहा. सरकारी संपत्तियों (Government Properties) को बेची जा रही है जो देश के साथ गद्दारी है.

नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें- पूर्व कृषि मंत्री ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर किया सावधान, खुले मंच से दी चेतावनी

बीजेपी से देश को खतरा
पूर्व मंत्री ने कहा कि बीजेपी के लोग अपने तौर-तरीके से चलते हैं. इन्हेंसमाज,गरीब ,नौजवान , किसान, रोजगार से कोई लेना देना नहीं है. एनडीए सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को कुचला जा रहा है. इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने 1971 में कोयला खदानों और बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया लेकिन आज चीजें उलटी चलाई जा रही है. पूंजीवादी व्यवस्था के तहत और लोकतंत्र की व्यवस्था को कुचलकर एक व्यक्ति की तानाशाही कायम करने की साजिश पूरे देश में हो रही है. उसी में पत्रकार , आवाज उठाने वाले लोग , विरोध करने वाले लोग पिस रहे हैं.

'बंगाल में बीजेपी की हुई पिटाई'
उन्होंने कहा कि इन्हीं सब वजहों से पश्चिम बंगाल में बीजेपी के लोग मार खाकर लौटे हैं. वहां हिंदू-मुस्लिम करने की कोशिश की गई लेकिन बंगाल की जनता ने इनको जबाब दे दिया. सभी धर्म समुदाय के लोगों ने वहां ममता बनर्जी को पसंद किया नरेंद्र मोदी को पसंद नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details