जमुई:एलजेपी में टूटके बाद जहां एनडीए लगातार चिराग पासवान (Chirag Paswan)पर हमला बोल रहा है और महागठबंधन साथ आने का ऑफर दे रहा है, वहीं कभी रामविलास पासवान के करीबी रहे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह (Narendra Singh) ने उन्हें नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि चिराग को समझदारी दिखाते हुए हकीकत से समझौता कर लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- चिराग पासवान ने बुलाई LJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, रविवार को दिल्ली में होगा मंथन
नरेंद्र की नसीहत
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और सूबे के कद्दावर नेता रहे नरेंद्र सिंह ने कहा कि चिराग पासवान के लिए भलाई इसी में है कि वे समझदारी से काम लें और अपने पुराने अभिभावकों के साथ मिल-जुलकर काम करते रहें. उन्होंने कहा कि अगर वे ड्रामा-नौटंकी करते रहेंगे तो अपने पैर में ही कुल्हाड़ी मारेंगे. क्योंकि पार्टी पर अब उनका दावा बनता नहीं दिख रहा है.
'जिसका बहुमत, उसका दल'
पूर्व मंत्री ने कहा कि जिस तरह से पशुपति पारस भी और चिराग पासवान भी एलजेपी पर दावा कर रहे हैं, वैसे में मुझे लगता है कि चिराग पासवान के हाथों से बाजी निकल चुकी है. क्योंकि 6 सांसदों वाली पार्टी के 5 सांसद तो पारस के साथ हैं. ऐसे में जाहिर तौर पर पारस का ही दावा बनता है.