बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: गोला गांव के लोगों को नहीं मिल रहा नल जल योजना का लाभ, 500 परिवार परेशान - नल जल योजना

गोला गांव स्थित वार्ड नंबर-1 में नल जल योजना अधर में लटकी हुई है. जिससे नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के लगभग 500 लोगों को पानी की समस्या से जुझना पड़ रहा है.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By

Published : May 17, 2021, 10:36 PM IST

जमुई: चकाई प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अति महत्वाकांक्षी नल जल योजना उचित रखरखाव और देखरेख के अभाव में भ्रष्टाचार और कुव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गई है. चकाई बाजार से सटे गोला गांव स्थित वार्ड नंबर-1 में यह योजना पूरी तरह विफल साबित हो रही है. यहां के लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिससे नाराज ग्रामीणों ने ग्रामीण योजना के लिए बनाए गए टंकी के समीप पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें:नवादा: नल-जल योजना में भारी लापरवाही, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

7 माह पहेल बिछाया गया था पाइप
ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना की टंकी और पाइप बिछाए हुए 7 माह से अधिक हो गए है. लेकिन अब तक एक भी दिन पानी की आपूर्ति नहीं की गई है. यह योजना सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गई है. जिससे इस भीषण गर्मी में लोगों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानी हो रही है. करीब 50 परिवारों के 500 से अधिक लोगों को पीने के पानी के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:नवादा: तेज आंधी में उखड़ गई नल-जल योजना की टंकी

कुआं से चलता है काम
ग्रामीणों ने बताया कि बीते एक सप्ताह पूर्व आए भीषण आंधी के कारण पानी टंकी का आधा हिस्सा हवा में उड़ चुका है. गांव स्थित वर्षों पूर्व बना एक जर्जर कुआं से लोग किसी तरह प्यास बुझा रहे हैं. लेकिन सरकार और पीएचडी विभाग के अधिकारियों का ध्यान लोगों की परेशानियों की ओर तनिक भी नहीं है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से अविलंब पानी आपूर्ति प्रारंभ करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details