बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: 'राजकीय पक्षी महोत्सव कलरव' की तैयारी को लेकर DM और SP ने नागी डैम का किया निरीक्षण - Nagi dam inspected by DM and SP in Jamui

महोत्सव में सूबे के सीएम नीतीश कुमार के आने की संभावना को लेकर प्रशासनिक तौर पर तैयारी जोरों पर की जा रही है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से हर एक बिंदुओं पर प्रशासन की ओर से लगातार तैयारी की जा रही है.

Jamui
जमुई में DM और SP ने नागी डैम का किया निरीक्षण

By

Published : Jan 8, 2021, 8:10 PM IST

जमुई(झाझा): आगामी 15-17 जनवरी तक नागी-नगटी पक्षी आश्रयणी केंद्र नागी डैम पर पक्षियों को लेकर भव्य महोत्सव ‘राजकीय पक्षी महोत्सव कलरव‘ होना है. जिसकी तैयारियों को लेकर बीते गुरुवार को जमुई डीएम अवनीश कुमार सिंह और पुलिस कप्तान पीके मंडल ने नागी डैम का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को दिए गई निर्देश
बताते चलें कि महोत्सव में सूबे के सीएम नीतीश कुमार के आने की बन रही संभावना को लेकर प्रशासनिक तौर पर तैयारी जोरों पर की जा रही है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से हर एक बिंदुओं पर प्रशासन की ओर से लगातार तैयारी की जा रही है. गुरुवार को डैम पर पहुंचे डीएम और एसपी ने नागी डैम का चारों ओर से निरीक्षण करते हुए मौजूद पदाधिकारियों से तैयारियों को लेकर जानकारी ली. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि महोत्सव के शुरू होने से पहले जो भी कार्य बचा हुआ है उसे जल्द पूरा कर लिया जाए.

नागी डैम पर होता है अदभूत पक्षियों का आगमन
बता दें कि नागी डैम पर अदभूत पक्षियों का आगमन बड़ी संख्या में हर साल सर्द के मौसम में होता है, जिसको लेकर लगातार कई बार वैज्ञानिकों का दल रिसर्च करने के लिए नागी डैम पर आता है. नागी डैम पर विदेशी पक्षियों की लोकप्रियता राज्य से लेकर पूरे देश में फैलने के बाद इस बार बिहार सरकार की ओर से नागी डैम पर पक्षियों के बारे में लोगों को पूर्ण जानकारी मिले, इसको लेकर 'राजकीय पक्षी महोत्सव कलरव' का आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details