जमुई:लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पाड़ो विशनपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दबंगों ने एक महिला पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में महिला घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आपसी विवाद को लेकर दबंगों ने धारदार हथियार से महिला पर किया हमला, हालत नाजुक - आपसी विवाद
जमुई के पाड़ो विशनपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस घटना में एक महिला बुरी तरह से जख्मी हुई है.
कई सालों से चल रहा था विवाद
घटना के बारे में बताया जाता है कि पाड़ो विशनपुर गांव निवासी राजू दास का उदय दास के साथ कई सालों से आपसी विवाद चला रहा था. जिसको लेकर बुधवार की देर शाम दबंगों ने उदय दास, सचिन दास, उत्तम दास सहित 10 लोग उनके घर में घुसकर मारपीट करने लगे.
तेज हथियार से महिला पर हमला
इस दौरान दबगों ने तेजधार हथियार से महिला के ऊपर जोरदार हमला कर दिया. इस हमले में महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई. इस मारपीट में दो बच्चे भी घायल हुए हैं. इसके बाद परिजनों ने सभी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. हालांकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, परिजनों ने घटना की जानकारी लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.