जमुई:बिहार के जमुई जिले में जमीन विवाद(Murder Over Land Dispute) को लेकर दबंगों ने टांगी से वार कर एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी. साथ ही मृतक के बड़े भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया. घटना में मृतक की पहचान थमहन गांव निवासी जागेश्वर यादव के पुत्र उमेश यादव (40 वर्षीय) के रूप में की गई है. जबकि घायल की पहचान बीरो यादव के रूप में की गई है.
मामला चरकापत्थर थाना क्षेत्र के थमहन गांव (Murder In Thaman Village) का है. घटना के संबंध में मृतक के भाई सियाराम यादव ने बताया कि उनके मामा द्वारा पूर्व में ही दो बीघा जमीन उन्हें दिया गया था. जिससे वह जुताई करते आ रहे थे. वहीं एक साल पहले उनके चचेरे भाई मथुरा यादव, पवन यादव सहित अन्य लोगों ने कहा कि जब मामा ने जमीन दिया है, तो इसमें मेरा भी हिस्सा होगा. इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.
इसे भी पढ़ें:पूर्णिया में हत्यारों को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा भाई, जमीन विवाद में हुआ था मर्डर