जमुईःबिहार के जमुई जिले में अपराधियों ने ईंट भट्टा संचालक पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल जमुई ले गये, जहां इलाज के दौरान ईंट भट्टा संचालक की मौत (Murder Of Brick Businessman in Jamui) हो गई. घटना बुधवार की देर शाम सोनो थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव की है. पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में जमीन विवाद पर पूर्व सरपंच ने महिला को बुरी तरह से पीटा, देखें VIDEO
अपराधियों के हमले में मारे गये ईंट भट्टा संचालक की पहचान हरिहरपुर गांव निवासी देवी सिंह के पुत्र रामदेव सिंह के रूप में की गई है. वहीं घटना की सूचना के बाद सोनो थानाध्यक्ष मो हलीम दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली.
मृतक के भाई प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उनका भाई रामदेव सिंह का गांव में नदी किनारे ईंट भट्ठा है. बुधवार को वह घर से दो लाख रुपया लेकर ईंट भट्ठा पर गए थे. उनको घर आने में जब काफी देर हो गई तो वे भी अपने भाई को देखने ईंट भट्ठा की ओर जा रहे थे. ईंट भट्ठा से कुछ ही दूरी पर थे तो देखा की तीन से चार लोग उनके भाई के साथ मारपीट कर रहे हैं.