बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी पर रखता था बुरी नजर, पहले भरपेट दारू पिलाया... फिर लोहे की रॉड से मार डाला - Two Murder Accused Arrested In Jamui

जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय बोड़वा परिसर में एक शख्स का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने इस हत्या मामले का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार (Two Murder Accused Arrested In Jamui) किया है. दोनों आरोपी रिश्ते में एकदूसरे मामा-भगिना है. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में हत्या मामले का खुलासा
जमुई में हत्या मामले का खुलासा

By

Published : May 15, 2022, 8:06 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में हत्या (Murder In Jamui) का एक मामला सामने आया था. बीते दिनों झाझा थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय बोड़वा परिसर में उमर अंसारी नाम के शख्स का शव बरामद हुआ था. इस मामले की जांच के बाद दो लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों ने मीडिया के सामने बयान देते हुए कहा कि "मृतक ने मेरी पत्नी के साथ दुष्कर्म करने का पाप किया था. ऐसे में मैने अपने भगीना के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया है".

यह भी पढ़ें:बेगूसराय में बीज व्यवसायी की हत्या, नाराज लोगों ने काटा बवाल

लोहे की रॉड से किया वार:जानकारी देते हुए जमुई एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि झाझा थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय बोड़वा परिसर में बीते दिनों उमर अंसारी नामक उम्र 40 वर्ष का शव मिला था. मृतक के सिर पर किसी कड़े चीज से प्रहार कर हत्या की गई थी. मृतक के पिता ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया था. इस मामले को दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. जांच के दौरान वैज्ञानिक अनुसंधान और संदेह के आधार पर रोहित साह को गिरफ्तार कर पुलिस ने कड़ाई से पुछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयुक्त रॉड भी बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा हत्या में आरोपी का सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पत्नी पर रखता था बुरी नजर:पूछताछ के क्रम में आरोपी रोहित शाह ने बताया कि वह मृतक को जिन्न रखने वाला बाबा समझकर उससे दोस्ती कर ली. लेकिन उसकी बुरी नजर में मेरी पत्नी पर थी. मीडिया के सामने उसने हत्या का आरोप स्वीकार करते हुए कहा कि उसे इस बात का कोई मलाल नहीं है. उसने बताया कि मृतक उमर अंसारी भी बोड़वा के उपर टोला का निवासी था. दोस्ती होने के कारण मेरे घर में उसका आना-जाना लगा रहता था. एक दिन उसने मेरी पत्नी के साथ दुष्कर्म कर दिया. जिस वजह से मेरी पत्नी अगले दिन मर गई.

पहले सोचा कि उसके खिलाफ थाने में शिकायत कर दे लेकिन घर के बच्चे रोने लगे. जिस कारण हम शिकायत नहीं कर पाएं. लेकिन फिर सोचे की उसके गलती किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए. इसके बाद अपने भगीना के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली. मेरे सहयोगी ने मृतक को पेट भरकर दारू पिलाया और इसके बाद हमने रॉड से उसके सिर पर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें:व्यवसायी ने मौत से ठीक पहले बनाया वीडियो, पत्नी पर जहर देने का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details