जमुई:बिहार के जमुई में हत्या (Murder In Jamui) का एक मामला सामने आया था. बीते दिनों झाझा थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय बोड़वा परिसर में उमर अंसारी नाम के शख्स का शव बरामद हुआ था. इस मामले की जांच के बाद दो लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों ने मीडिया के सामने बयान देते हुए कहा कि "मृतक ने मेरी पत्नी के साथ दुष्कर्म करने का पाप किया था. ऐसे में मैने अपने भगीना के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया है".
यह भी पढ़ें:बेगूसराय में बीज व्यवसायी की हत्या, नाराज लोगों ने काटा बवाल
लोहे की रॉड से किया वार:जानकारी देते हुए जमुई एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि झाझा थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय बोड़वा परिसर में बीते दिनों उमर अंसारी नामक उम्र 40 वर्ष का शव मिला था. मृतक के सिर पर किसी कड़े चीज से प्रहार कर हत्या की गई थी. मृतक के पिता ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया था. इस मामले को दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. जांच के दौरान वैज्ञानिक अनुसंधान और संदेह के आधार पर रोहित साह को गिरफ्तार कर पुलिस ने कड़ाई से पुछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयुक्त रॉड भी बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा हत्या में आरोपी का सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.