जमुई: बिहार के जमुईके सोहित मंडल हत्याकांड (Sohit Mandal Murder Case) में आरोपी प्रिंस मिश्रा को हत्या के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. जमुई पुलिस ने उसे पटना के फतुआ से गिरफ्तार किया है. पटना जिले के फतुहा से गुप्त सूचना व मोबाइल लोकेशन के आधार पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की है. गिरफ्तारी की पुष्टि थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने की. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सोहित मंडल हत्याकांड का नामजद अभियुक्त था. पुलिस के समक्ष हत्याकांड मे अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
ये भी पढ़ें :जमुई में बदमाशों ने रंगदारी में मांगी 20 लाख, नहीं दिए तो लूट लिए 5 लाख
छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था:बीते 17 दिसंबर को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नवकाडीह में आपसी रंजिश को लेकर एक 32 वर्षीय युवक व वार्ड सचिव सोहित मंडल की हत्या दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने गोली मारकर कर दी गई थी.उक्त घटना में चश्मदीद गवाह मृतक सोहित मंडल की पत्नी सुलेखा देवी ने नवकाडीह गांव के छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. इनमें प्रिंस मिश्रा व उसके रिश्तेदार मणीष मिश्रा के अलावा श्यामसुंदर मंडल, सुरेन्द्र मंडल, सीताराम मंडल व नितेश मंडल के नाम शामिल हैं. घटना के बाद से ही सभी अभियुक्त फरार थे. थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि जल्द ही अन्य सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
"जमुई पुलिस ने पटना जिले के फतुहा से गुप्त सूचना व मोबाइल लोकेशन के आधार हत्यारोपी प्रिंस मिश्रा की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार आरोपी सोहित मंडल हत्याकांड का नामजद अभियुक्त था. पुलिस के समक्ष हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जल्द ही अन्य सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."-राजाराम शर्मा, थानाध्यक्ष