जमुई:बिहार में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ (Increasing Crime In Bihar) रहा है. बेखौफ अपराधीखुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए, हत्या और लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जमुई के चंद्रमंडीह थाना के पंजराडीह गांव की है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक चिमनी भट्ठा के मुंशी को ईंट-पत्थर से कूचकर मौत के (Murder In Jamui) घाट उतार दिया. फिलहाल हत्या की वजह पता नहीं चल पायी है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में दो पक्षों का झगड़ा सुलझाने गये बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
जमुई में ईंट भट्ठा के मुंशी की हत्या:बता दें किचकाई प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के पांजराडीह गांव में अपराधियों ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. मृतक की पहचान पंजराडीह गांव निवासी सिया राम राय के रूप में की गई. इस घटना की सूचना मिलते ही चंद्रमंडीह पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. मिली जानकारी के अनुसार सिया राम राय कई वर्षों से चिमनी भट्ठा पर मुंशी का काम करता था.