जमुई: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने केंद्र सरकार से केंद्रीय विद्यालय की फीस तीन महीने के लिए माफ करने का आग्रह किया है. सांसद ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त संतोष कुमार मल्ल को रविवार को पत्र लिखा है. चिट्ठी में चिराग ने अपने लोकसभा क्षेत्र के झाझा केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों की पिछले तीन महीने की फीस माफ करने का आग्रह किया है.
चिराग पासवान ने केंद्रीय विद्यालय की फीस तीन महीने के लिए माफ करने का किया आग्रह - Lock down
कोरोना वायरस के प्रकोप और उससे बचाव के लिए जारी लाॅकडाउन में कई लोगों का रोजगार छिन गया है. इनमें झाझा केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों के अभिभावक भी शामिल हैं. रोजगार नहीं होने के कारण वे अपने बच्चों की फीस नहीं जमा करा पा रहे हैं. इसी के तहत लोजपा सांसद ने केंद्र सरकार से अपील की है.
लोजपा सांसद ने केंद्र सरकार से की अपील
दरअसल, कोरोना वायरस के प्रकोप और उससे बचाव के लिए जारी लाॅकडाउन में कई लोगों का रोजगार छिन गया है. इनमें झाझा केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों के अभिभावक भी शामिल हैं. रोजगार नहीं होने के कारण वे अपने बच्चों की फीस नहीं जमा करा पा रहे हैं. इसी के तहत लोजपा सांसद ने केंद्र सरकार से ये अपील की है.
आर्थिक समस्याओं का हवाला देते हुए बच्चों की फीस माफ करने का आग्रह
मामला संज्ञान में आने के बाद सांसद चिराग पासवान ने तुरंत केन्द्रीय मंत्री और केन्द्रीय विद्यालय संगठन आयुक्त को पत्र लिखा. इस पत्र में उन्होंने लाॅकडाउन के मद्देनजर परिवारों को हो रही आर्थिक समस्याओं का हवाला देते हुए बच्चों की पिछले तीन महीने की फीस माफ करने का आग्रह किया. चिराग ने कहा कि वे हमेशा ही अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा और मदद के लिए तैयार रहेंगे. मामले की जानकारी सांसद के दिल्ली कार्यालय सचिव चंदन कुमार ने दी.