जमुईःएलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) स्वर्गीय नरेंद्र सिंह के श्राद्ध कर्म में शिरकत करने उनके पैतृक गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम स्व. नरेंद्र सिंह के नाम पर रखे जाने का समर्थन किया. दरअसल जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम दिवंगत नेता नरेंद्र सिंह के नाम पर रखने की मांग उठ रही है, जिस पर नीतीश कुमार ने तो कोई जवाब नहीं दिया लेकिन स्थानीय सांसद चिराग ने कहा कि उनके नाम पर विभिन्न संस्थाओं का नाम रखकर उन्हें सम्मान देना चाहिए.
ये भी पढ़ेंःदिवंगत नेता नरेंद्र सिंह के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए सीएम नीतीश, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
"स्वर्गीय आदरणीय नरेंद्र सिंह जी का कद सिर्फ जमुई तक ही सीमित नहीं था. पूरे प्रदेश के वो नेता थे. जब तक वो रहे उन्होंने देश और प्रदेश के लिए, समाज के गरीबों के लिए निरंतर कार्य करने का प्रयास किया. बड़े-बड़े पदों पर वे रहे मंत्री के तौर पर वो जब भी रहे, उन्होंने विभाग में अहम भुमिका निभाई. हमेशा क्षेत्र और प्रदेश के विकास के लिए योगदान दिया है. आने वाले समय में मैं भी चाहूंगा की उनके सम्मान में जितना भी हमलोगों से हो सके, उनके नाम पर स्मारक बनाकर उनके नाम पर विभिन्न संस्थाओं का नाम रखकर, उनकी प्रतिमा स्थापित करके उनको सम्मान दिया जाए"- चिराग पासवान, सांसद, जमुई