बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर की न घाट की: प्रेमी संग दो बच्चों की मां हुई थी फरार, अब प्रेमी भी छोड़कर हुआ रफूचक्कर - कोरोना संक्रमण काल

महिला आठ महीना पहले दो बच्चे और पति को छोड़कर फरार हो गई थी. लेकिन आठ माह बाद प्रेमी महिला को छोड़कर रफ्फूचक्कर हो गया. ऐसे हालात में पति उसे रखने के लिए तैयार नहीं है. वहीं, महिला अपने प्रेमी के पास जाने की जिद पर अड़ी है.

jamui
jamui

By

Published : Jun 26, 2020, 6:55 PM IST

जमुईःकोरोना संक्रमण काल ने लोगों की आर्थिक स्थिति को बिगाड़ कर रख दिया है. लॉकडाउन की वजह से कंपनियों में कामकाज बंद हो गए. वहीं, कामकाज बंद होने से अलग-अलग तरह की घटनाएं भी सामने आ रही है. जिले के सोनो थाना क्षेत्र से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसमें दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ लुधियाना फरार हो गई थी. लेकिन लॉकडाउन की वजह से प्रेमी उसे देवIर में छोड़कर फिर से फरार हो गया.

पूरा मामला जिले के सोनो थाना क्षेत्र का है. जहां, आठ माह पूर्व एक विवाहिता अपने दो बच्चे और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. महिला का पति दिल्ली में रहकर काम करता था. इसी दौरान वह झाझा थाना क्षेत्र के प्रेमी संग भाग गई. लुधियाना में महिला आठ माह तक अपने प्रेमी के साथ रही. अचानक लॉक डाउन की वजह से काम बंद हो गया. इस हालात में दोनों वापस बिहार लौटे. जहां प्रेमी, विवाहिता को देवघर में छोड़कर फरार हो गया.

सोनो थाना

प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी महिला
सूचना मिलने पर पुलिस महिला को सोनो थाने ले कर आई. जहां, 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया. पुलिस इस मामले में महिला को पति या फिर मां-बाप के भेजने की कोशिश कर रही है, ताकि परिवार न टूटे और दो नाबालिग बच्चों की जिंदगी बर्बाद न हो. हालांकि, महिला अब भी प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी है. वहीं, प्रेमी द्वारा छोड़ने के बाद पति और परिवार महिला को अपने पास रखने के लिए तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details