जमुई: शादी की नीयत से लड़की या महिला को अगवा करने की घटनाएं बिहार में आये दिन सामने आती रहती हैं, लेकिन जमुई(Jamui) जिले में इसके उलट मामला सामने आया है. यहां 4 बच्चों की मां शादी करने के लिए एक युवक को भगा ले गई. घटना खैरा थाना (Khaira police station) क्षेत्र की है. परिजनों ने युवक की काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला.
यह भी पढ़ें-Muzaffarpur Crime: रुपये के लेन-देन में 'जीजा' ने की 'साले' की हत्या
लापता हुए युवक के परिजन अब पुलिस से बेटे को बरामद करने की गुहार लगा रहे हैं. लापता युवक अरबाज अंसारी के पिता ने थाना में आवेदन देकर पड़ोस के गांव की एक महिला पर बेटे को भगा ले जाने का आरोप लगाया है. अरबाज के पिता ने बताया है कि महिला शादीशुदा और चार बच्चों की मां है. महिला युवक से एकतरफा प्यार करती थी. कई बार उसे अपने घर में बहाने से बुलाते देखा गया था. दोनों को कुछ लोगों ने एक साथ भी देखा था.