बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादी के लिए युवक को भगा ले गई 4 बच्चों की मां, बहाने से बुलाती थी घर - जमुई खबर

बिहार के जमुई (Jamui) में चार बच्चों की मां शादी की नीयत से एक युवक को लेकर फरार हो गई. लापता युवक के परिजन पुलिस से बेटे को बरामद करने की गुहार लगा रहे हैं.

woman running with young man
युवक के साथ भागी महिला

By

Published : Aug 8, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 8:22 AM IST

जमुई: शादी की नीयत से लड़की या महिला को अगवा करने की घटनाएं बिहार में आये दिन सामने आती रहती हैं, लेकिन जमुई(Jamui) जिले में इसके उलट मामला सामने आया है. यहां 4 बच्चों की मां शादी करने के लिए एक युवक को भगा ले गई. घटना खैरा थाना (Khaira police station) क्षेत्र की है. परिजनों ने युवक की काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला.

यह भी पढ़ें-Muzaffarpur Crime: रुपये के लेन-देन में 'जीजा' ने की 'साले' की हत्या

लापता हुए युवक के परिजन अब पुलिस से बेटे को बरामद करने की गुहार लगा रहे हैं. लापता युवक अरबाज अंसारी के पिता ने थाना में आवेदन देकर पड़ोस के गांव की एक महिला पर बेटे को भगा ले जाने का आरोप लगाया है. अरबाज के पिता ने बताया है कि महिला शादीशुदा और चार बच्चों की मां है. महिला युवक से एकतरफा प्यार करती थी. कई बार उसे अपने घर में बहाने से बुलाते देखा गया था. दोनों को कुछ लोगों ने एक साथ भी देखा था.

परिजनों ने कहा कि कई बार अरबाज ने इस बात की चर्चा घर में की थी. उसने परिवार के लोगों से कहा था कि उसे महिला से बचाएं. उसने घर के लोगों को यह भी कहा था कि महिला शादी करने के लिए दबाव बनाती है और धमकी देती है. अरबाज के परिजनों ने महिला के परिजनों को इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद भी महिला बाज नहीं आयी. वह अरबाज को लेकर फरार हो गई.

"मामला एकतरफा प्रेम का लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है. महिला के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. युवक और महिला की तलाश की जा रही है. जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई है."- सिद्धेश्वर पासवान, थानाध्यक्ष, खैरा थाना

यह भी पढ़ें-बोरा बेच रहे बिहार के मास्टर साहब...जानें क्यों?

Last Updated : Aug 9, 2021, 8:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details