जमुई:बिहार के जमुई रेलवे स्टेशन (Jamui Railway station) पर दिव्यांग बच्चे को छोड़कर उसकी मां फरार हो गई. स्टेशन पर लगे आरओ प्लांट के कर्मी की नजर उस बच्चे पर गई. काफी देर तक बच्चे को अकेला देखकर उसने जीआरपी थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद जीआरपी के एएसआई संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और आसपास बच्चे की मांग की तलाश की, जब कोई नहीं मिला तो उन्होंने इसकी सूचना चाइल्ड लाइन के अधिकारियों को दी.
ये भी पढ़ें-4 बच्चों की अम्मा ने प्रेमी संग मिलकर कर दिया बेटे का सौदा, लेकिन तभी हो गया ये...
दिव्यांग बच्चे को छोड़कर फरार हुई मां: जानकारी के अनुसार जमुई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आरओ प्लांट के पीछे लगभग 4 वर्षीय बालक काफी देर से पड़ा हुआ था. बच्चा कुछ भी बोल नहीं पाता है. देखने से वह दिव्यांग मालूम पड़ रहा था. कयास लगाया गया कि बच्चे की मां उसे प्लेटफॉर्म पर छोड़कर फरार हो गई. काफी देर से वहां बच्चे को देख उसने इसकी सूचना जीआरपी थाने में देते हुए बच्चे को पानी और बिस्कुट खिलाया. सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस पहुंची और बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया.
बच्चे को किया गया चाइल्ड लाइन के हवाले:इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह ने बताया कि बच्चा मिलने की सूचना चाईल्ड लाईन के अधिकारियों को दिया गया है. बच्चे को उनके सुपूर्द कर दिया जाएगा. इधर, चाइल्ड लाइन कर्मी जीव कुमार बच्चे मिलने की सूचना मिलने के बाद वहां पहुंचे और बच्चे को अपने ले गये. उन्होंने बताया कि आज उसे वो अपनी अभिरक्षा में रखेंगे और कल बाल कल्याण समिति के हवाले बच्चे को कर देंगे. ताकि, उसकी देखभाल की जा सके.
ये भी पढ़ें-Video: 3 बच्चे की मां को 2 बच्चे के बाप से हुआ प्यार, पति ने प्रेमी से भरवा दी मांग