जमुई (खैरा) : जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत रयपूरा पंचायत के जलजोगा गांव में आसमानी बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बहियार के खेत में मां-बेटा मूंग तोड़ रहे थे. तभी अचानक बिजली गिरने से मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया.
जमुई के खैरा में आसमानी बिजली की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत - मां बेटे की मौत
जिले में आसमानी बिजली की चपेट में आने से मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
jamui
बता दें कि, सोमवार शाम से ही लगातार बारिश हो रही है. मंगलवार को भी लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. कुछ देर बारिश थमता देख मां-बेटे खेत में मूंग तोड़ने गए. वहीं अचानक बिजली गिरी और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पुलिस को दी गई सूचना
मृतका अझोला देवी की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है. वहीं मृतक बेटे मंटू यादव की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई गई है. मृतक मंटू यादव का दो बेटा भी है. धटना की सूचना खैरा थाना पुलिस और खैरा बीडीओ को दी गई है.