बिहार

bihar

ETV Bharat / state

10 साल से पुलिस के नाक में कर रखा था दम, लेवी वसूलने आए नक्सली कमांडर को सुरक्षाबलों ने धर दबोचा - bihar news

बिहार के जमुई जिले से पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली की तलाश पुलिस 10 वर्षों से कर रही थी. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.

Naxalite section commander
Naxalite section commander

By

Published : Jul 27, 2021, 7:01 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई जिले से सुरक्षाबलों ने 10 वर्षों से फरार चल रहे सेक्शन नक्सलीकमांडर सपन मांझी ( Naxali Sapan Manjhi ) उर्फ सपन संथाल उर्फ तालो संथाल उर्फ बोरेन को खिरिया जंगल से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को एएसपी अभियान सुधांशु कुमार ( ASP Sudhanshu Kumar ) को गुप्त सूचना मिली थी कि 10 वर्षों से फरार चल रहे सेक्शन नक्सली कमांडर ( Section Naxalite Commander ) अपने कुछ सहयोगियों के साथ वह बरहट थाना क्षेत्र के खिरिया जंगल के पास संवेदकों से लेवी लेने के लिए आ रहा है.

सूचना के बाद एसपी अभियान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, 215 बटालियन एसएसबी तथा तकनीकी सेल एवं नक्सल सेल के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान खिरीया जंगल के पास लेवी लेने पहुंचे नक्सली कमांडर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार नक्सली चरका पत्थर थाना क्षेत्र के चिलकाखार का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:Jehanabad News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार नक्सली ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो के सेंट्रल कमेटी के मेंबर विवेक उर्फ प्रयाग दा के दस्ते का प्रमुख सदस्य और अंगरक्षक था. गिरफ्तार नक्सली बिहार एवं झारखंड के नक्सल केस में मोस्ट वांटेड था. पुलिस को इसकी 10 वर्षों से तलाश थी. लेकिन हर बार ये पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. बताया जाता है कि इसके खिलाफ बरहट, खैरा, सोनो सहित जिले के अन्य थानों में दर्जनों नक्सली मामला दर्ज है.

ये भी पढ़ें:Aurangabad News:पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सली सब जोनल कमांडर अनिल यादव को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार सेक्शन नक्सली कमांडर सपन मांझी ने सुरक्षाबलों के पूछताछ में शीर्ष नक्सली नेता प्रवेश दा उर्फ अनुज सोरेन तथा अरविंद यादव उर्फ अविनाश नक्सली कमांडर पिंटू राणा के अलावा कई नक्सलियों के बारे में सुरक्षाबलों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. जिसके आधार पर सुरक्षा बलों द्वारा संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि इसके निशानदेही पर सुरक्षाबलों को और बड़ी कामयाबी मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details