जमुई:बिहार के जमुई जिले से सुरक्षाबलों ने 10 वर्षों से फरार चल रहे सेक्शन नक्सलीकमांडर सपन मांझी ( Naxali Sapan Manjhi ) उर्फ सपन संथाल उर्फ तालो संथाल उर्फ बोरेन को खिरिया जंगल से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को एएसपी अभियान सुधांशु कुमार ( ASP Sudhanshu Kumar ) को गुप्त सूचना मिली थी कि 10 वर्षों से फरार चल रहे सेक्शन नक्सली कमांडर ( Section Naxalite Commander ) अपने कुछ सहयोगियों के साथ वह बरहट थाना क्षेत्र के खिरिया जंगल के पास संवेदकों से लेवी लेने के लिए आ रहा है.
सूचना के बाद एसपी अभियान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, 215 बटालियन एसएसबी तथा तकनीकी सेल एवं नक्सल सेल के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान खिरीया जंगल के पास लेवी लेने पहुंचे नक्सली कमांडर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार नक्सली चरका पत्थर थाना क्षेत्र के चिलकाखार का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें:Jehanabad News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर गिरफ्तार