बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का फेसबुक-मैसेंजर हैक, जनता से पैसों की मांग - पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का फेसबुक मैसेंजर हैक

पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह सिंह का 'फेसबुक मैसेंजर' हैक कर पैसे की मांग की जा रही है. जानकारी मिलते ही नरेंद्र सिंह ने एसपी को फोन करके इसकी सूचना दी है.

जमुई
जमुई

By

Published : Oct 16, 2020, 8:21 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 12:12 PM IST

जमुई:पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का 'फेसबुक मैसेंजर' हैक कर पैसे की मांग की जा रही है. जानकारी मिलते ही इसकी सूचना पूर्व मंत्री ने एसपी प्रमोद कुमार मंड़ल को देते हुऐ खैरा थाने में भी लिखित शिकायत दर्ज करवाई. वहीं नरेंद्र सिंह ने इसे विरोधी की साजिश बताते हुऐ एसपी से इस मामले की जांच कर जल्द से जल्द दोषी पर कार्रवाई की मांग की.

देखें पूरी रिपोर्ट

बदनाम करने की साजिश
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ विरोधी हैं, जो हमारे व्यक्तित्व को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. गलत फेसबुक आईडी बनाकर मेसेंजर से पैसा और चंदा देने की मांग कर रहे हैं. हम जनता से हाथ जोड़कर अपील करते हैं कोई भी इस तरह के बहकावे में न आएं

दोषी पर कठोर कार्रवाई की मांग
साथ ही नरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशासन से मांग करते है कि मामले की जल्द से जल्द छानबीन करें और दोषी पर कठोर कार्रवाई करें. पूर्व मंत्री का ये भी कहा है कि इस संबंध में पर्यवेक्षक को भी लिखित शिकायत भेजेंगे.

Last Updated : Nov 13, 2020, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details