बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: नाच रहीं महिलाओं के साथ छेड़खानी, मना करने पर युवक ने चला दी गोली, पकड़ कर लोगों ने कूट दिया - ETV bharat news

जमुई में महिलाओं से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. महिलाएं शादी समारोह में ढोल और डीजे पर नाच रहीं थीं. तभी तीन युवक भी नाचने लगे. नाचने के दौरान महिलाओं से छेड़खानी करने लगे. लोगों ने तीनों युवकों को रोकने की कोशिश की तो एक युवक ने अपने कमर से पिस्टल निकालकर हवा में फायरिंग कर दी. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में छेड़खानी
जमुई में छेड़खानी

By

Published : Mar 15, 2023, 8:36 PM IST

जमुई:बिहार के जमुईमें शादी समारोह में नाच रही महिलाओं के साथ छेड़खानी हुई है. नाच रही महिलओं के मंडली में घुसकर तीन युवक (Three youths molested women in Jamui) नाचने लगे और छेड़खानी भी करने लगे. घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के धूप एक गांव की है. जहां पारंपरिक ढोल और डीजे में महिलाएं नाच रही थीं. तभी दो बाइक से पहुंचे 3 युवकों ने नाच रही महिलाओं के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. जिससे नाराज लोगों ने तीनों युवकों को रोकने की कोशिश की तो एक युवक ने अपने कमर से पिस्टल निकालकर हवा में फायरिंग कर दी. जिससे अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने दो युवक को पकड़ कर जमकर पीटा.

ये भी पढ़ें : Love Story In Jamui: सात फेरे लेने से पहले दूल्हनियां प्रेमी संग फरार, बारातियों ने किया हंगामा

युवक ने चला दी गोली :घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के धूप देवघाट निवासी जागेश्वर खैरवार की बेटी की शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था. जिसको लेकर आदिवासी महिलाएं पारंपरिक ढोल तथा डीजे में नाच रही थीं. तभी दो बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे और महिलाओं के साथ नाचने लगे. नाच रही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने लगा. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया तो युवक ने गोली चला दी. तीनों युवक की पहचान नावाडीह निवासी विकास कुमार, अंकुर यादव और पश्चिम बंगाल के नवलेश कुमार के रूप में की गई है.

दो युवक को खदेड़कर पकड़कर बनाया बंधक:घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दो युवक को खदेड़कर पकड़ लिया. लेकिन एक युवक भागने में सफल रहा. दोनों युवक को पकड़ कर स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया. लोगों से उसे पहले जमकर पीटा और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. युवक के पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है. जबकि घायल को सदर अस्पताल से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

"एक शादी समारोह में आदिवासी महिलाएं पारंपरिक ढोल तथा डीजे में नाच रही थीं. तीन युवक भी नाचने लगे और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. लोगों पकड़कर उसे जमकर पीटी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. युवक के पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है. घायल को सदर अस्पताल से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है."- डॉ राकेश कुमार, एसडीपीओ जमुई

ABOUT THE AUTHOR

...view details