जमुई:बिहार के जमुई(Jamui) जिले में राशन की खरीदारी कर अपने घर लौट रही एक महिला के साथ दबंग युवक ने छेड़छाड़ (Molestation with Women) की. जब महिला ने इसका विरोध किया तो दबंग युवक ने उसके साथ मारपीट की. घायल महिला का परिजनों ने सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में इलाज कराया.
ये भी पढ़ें-छेड़खानी का विरोध करने पर कोचिंग में तोड़फोड़ और फायरिंग, संचालक सहित आधा दर्जन छात्र जख्मी
घटना के बाद पीड़ित महिला ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि वो सदर थाना क्षेत्र में अपने घर के पास स्थित एक किराने की दुकान से राशन की सामग्री की खरीदारी करने गई थी. जब वह राशन की खरीदारी कर अपने घर लौट रही थी. तभी रास्ते में मोहम्मद छोटू ने महिला को अकेला देख उसके साथ छेड़छाड़ की. जब महिला ने इसका विरोध किया, तो दबंग युवक ने उसके साथ मारपीट की.
घायल महिला को परिजन सदर अस्पताल लाए और इलाज कराया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने सदर थाने में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-हाईकोर्ट ने सरकार को दिया निर्देश, महिलाओं के साथ छेड़खानी रोकने के लिए करें कार्रवाई
बता दें कि बिहार में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ी हैं. इससे पहले भी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ पर लगाम लगाने के संबंध में एक मामले में पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में भी याचिका दायर की गई थी. जिसके बाद पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार (Bihar Government) को महिलाओं के साथ छेड़खानी (Molestation with Women) रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.
महिलाओं के साथ छेड़छाड़ से जुड़े मामलों की जल्द सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सभी जिलों में फास्ट ट्रैक वीमेंस फ्रेंडली कोर्ट का गठन करने का निर्देश दिया था, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके. कोर्ट ने निर्देश दिया था कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के खिलाफ विभिन्न संचार माध्यमों के जरिए प्रचार प्रसार किया जाए.