जमुई: जिले के झाझा थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म करने के बाद युवक महिला के गले से चेन समेत अन्य जेवरात लेकर फरार हो गया. महिला को परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया. जहां मौजूद चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये जमुई रेफर कर दिया. घटना को लेकर महिला ने थाने में आवेदन दिया है.
गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म
महिला ने बताया कि मंगलवार की शाम वह शौच के लिए गांव के बधार की तरफ गई थी. तभी पहले से घात लगाए गांव के एक युवक ने मेरे साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसकी वजह से महिला के पेट में पल रहे 3 महीने के बच्चे का गर्भपात हो गया.