जमुईः जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक नाबालिग छात्रा को सरकारी नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर जमुई न्यायालय के वकील उसके साथ 3 सप्ताह से दुष्कर्म कर रहा था. पीड़िता ने रविवार को परिजनों के साथ एससी-एसटी थाने पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
जमुईः सरकारी नौकरी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, वकील पर आरोप - जमुई में वकील पर दुष्कर्म का आरोप
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि नौकरी के लिए इंटरव्यू के बहाने आरोपी से अपने घर पर बुलाकर बंधक बना लिया. फिर 3 सप्ताह कर दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता ने एससी-एसटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़िता ने बताया कि वह पिछले साल मेट्रीक की परिक्षा पास की है. उसे नौकरी की तलाश थी. वह अपने नाना के साथ जमुई कोर्ट जाया करती थी. उसी क्रम में आरोपी वकील के संपर्क में आई. वकील ने उसे कोर्ट में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया. इसके एवज में वकील ने पीड़िता के नाना से 1.5 लाख रुपए भी लिए थे.
जांच में जुटी पुलिस
वकील उसे नौकरी के लिए इंटरव्यू के बहाने अपने घर पर बुलाया था. उसके बाद से बंधक बना लिया गया और तीन सप्ताह तक उसके साथ दुष्कर्म किया. रविवार को मौका मिलते ही पीड़िता वहां से भागकर किसी तरह अपने घर पहुंची. फिर नाना-नानी के साथ थाने पहुंच कर पुलिस को अपनी आपबीती बताई. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.