बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: शादी का झांसा देकर 3 महीने तक नाबालिग के साथ दुष्कर्म, रचाई दूसरी शादी - jamui molestation news

दसवीं में पढ़ने वाली एक नाबालिक लड़की के साथ उसी के गांव के एक युवक ने शादी का झांसा देकर 3 महीने तक दुष्कर्म किया. फिर अपने परिजनों के दबाव में दूसरी लड़की से शादी कर ली. इस मामले को लेकर ग्रामीण स्तर पर पंचायत बुलाई गई. जिसमें युवक पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

molestation with Minor for three months by pretending to marry in jamui
molestation with Minor for three months by pretending to marry in jamui

By

Published : Aug 6, 2020, 10:38 AM IST

जमुई:जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में दसवीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस मामले में युवक के परिजनों ने उसकी दूसरी शादी रचा दी. पीड़ित नाबालिग ने आरोपी युवक के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

दर्ज प्राथमीकी में नाबालिग पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. वो उसी गांव के एक युवक के साथ प्रेम करने लगी. इस दौरान वो अपने घर में कई बार उसके प्रेमी के साथ मिलती भी थी. मिलने के दौरान उसके प्रेमी ने उससे शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारिरिक संबंध बनाया. वहीं, 2 अगस्त की रात को उसके प्रेमी ने घर में आकर उसकी मांग में सिंदूर देकर उसे पत्नी बनाने की बात कही और अपने मोबाइल से एक सेल्फी लेकर फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

बुलाई गई पंचायत में मामले को सुलझाने की कोशिश
सुबह जब इसकी जानकारी युवक के परिजनों को मिली तो परिजनों ने आनन फानन में युवक की शादी बगल के गांव की एक दूसरी लड़की से करा दी. अपने प्रेमी की दूसरी शादी करने की जानकारी जैसे ही उसकी प्रेमिका को मिली तो उसने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ता देख ग्रामीण स्तर पर पंचायत बुलाई गई.

युवक पर एक लाख रुपये का जुर्माना
इस पंचायत में ग्रामीणों ने आरोपी युवक को एक लाख रुपये का बतौर जुर्माना लगाया. ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि या तो आरोपी युवक अपनी प्रेमिका के साथ विधिवत शादी करे या फिर वो प्रेमिका के परिजनों को बतौर जुर्माना एक लाख रुपये दे. पंचायत में लिए गए निर्णय को आरोपी युवक और उसके परिजनों ने मानने से इंकार कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details