जमुई:जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में दसवीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस मामले में युवक के परिजनों ने उसकी दूसरी शादी रचा दी. पीड़ित नाबालिग ने आरोपी युवक के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
दर्ज प्राथमीकी में नाबालिग पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. वो उसी गांव के एक युवक के साथ प्रेम करने लगी. इस दौरान वो अपने घर में कई बार उसके प्रेमी के साथ मिलती भी थी. मिलने के दौरान उसके प्रेमी ने उससे शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारिरिक संबंध बनाया. वहीं, 2 अगस्त की रात को उसके प्रेमी ने घर में आकर उसकी मांग में सिंदूर देकर उसे पत्नी बनाने की बात कही और अपने मोबाइल से एक सेल्फी लेकर फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.