बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Theft in jamui: चोरों ने दुकान से 70 कीमती मोबाइल और कैश उड़ाए, घटना CCTV में कैद

जमुई में चोरों ने एक मोबाइल दुकान पर हाथ साफ किया है. चोरी के दौरान सभी लुटेरे हथियार से लैस थे और चेहरे पर मास्क लगाए थे. हालांकि पुलिस ने चोरों की पहचान कर ली है और मामले की जांच में जुटी है.

जमुई में मोबाइल की दुकान से चोरी
जमुई में मोबाइल की दुकान से चोरी

By

Published : Jan 24, 2023, 1:54 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 2:27 PM IST

जमुई में मोबाइल की दुकान से चोरी

जमुईः बिहार के जमुई में चकाई थाना क्षेत्र के हेठ चकाई गांव के पास स्थित एक मोबाइल दुकान (Mobile Worth 8 Lakh stolen from mobile shop) को चोरों ने निशाना बनाया. शॉप के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने उसमें रखे लगभग 70 पीस कीमती मोबाइल और 15 हजार रुपये नगदी सहित आठ लाख रुपये का सामान चुरा लिया और आराम से चलते बने. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःजमुई: शटर तोड़कर चोरी की गई थी कई बैटरी, 5 चोर गिरफ्तार

60 से 70 कीमती मोबाइल चोरीः जानकारी के अनुसार हेठ चकाई का रहने वाला मो.हाफिज हेठ चकाई में ही मोबाइल की दुकान चलाता है. वो सोमवार की रात अपनी दुकान बंद करके घर चला गया. सुबह जब हाफिज दुकान खोलने के लिए आया तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है और शटर खुला है. उसके हल्ला करने पर स्थानीय लोग वहां जुट गए. इसके बाद जब पीड़ित दुकानदार द्वारा दुकान की जांच की गई तो दुकान से 15 हजार रूपय नगद, लगभग 60 से 70 पीस कीमती मोबाइल चोरों द्वारा चुरा लिया गया था.

"पहले शटर का ताला तोड़ा गया, उसके बाद रॉड से शटर के लॉक को खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरी की घटना की वारदात भी सीसीटीवी में कैद हो गई है. तीन की संख्या में आए चोर हथियार से लैस और चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे"- मो. हाफिज, व्यवसायी

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिसः चोरी की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चकाई थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार, एसआई मंटू सिंह, अशोक सिंह, सचित्तानंद सिंह चोरी की घटना के हर एक बिंदु पर गहन जांच में जुट गए हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाला है, जिसमें तीन चोर चोरी करते देखे गए हैं. पुलिस अपने स्तर से चोर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुट गई है.

"पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाला है, जिसमें तीन चोर चोरी करते देखे गए हैं. पुलिस अपने स्तर से चोरों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है"-अखिलेश कुमार, थाना अध्यक्ष

Last Updated : Jan 24, 2023, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details