बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में कन्हैया कुमार के काफिले पर युवक ने फेंका मोबिल, कई गाड़ियों पर पड़े छींटे - Kanhaiya Kumar in Jamui

कांग्रेस विधायक बंटी चौधरी ने कहा कि कन्हैया कुमार के प्रचार प्रसार में भारी जन सैलाब उमड़ रही है. लोग कन्हैया कुमार की प्रशंसा कर रहे हैं. इस प्रचार प्रसार और जन सैलाब को देखकर एबीवीपी और भारतीय युवा मोर्चा में बौखलाहट है.

जमुई
जमुई

By

Published : Feb 10, 2020, 4:35 PM IST

जमुई: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार अपनी जन-गण-मन यात्रा के तहत प्रदेश के सभी जिलों की यात्रा कर रहे हैं. इस यात्रा के तहत कन्हैया कुमार रविवार को जमुई पहुंचे. सोमवार को उनके काफिले पर किसी ने जला हुआ मोबिल आयल फेंक दिया. इससे उनकी काफिले में शामिल कई गाड़ियां मोबिल से गंदी हो गई.

जन गण मन यात्रा के तहत रविवार को जमुई के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में कन्हैया कुमार की जनसभा हुई. कन्हैया कुमार रात में जमुई परिसदन में ठहरे. सोमवार को वो वहां से निकल कर जमुई बस स्टैंड पहुंचे. वहां किसी ने उनके काफिले पर जला हुआ मोबिल आयल फेंक दिया. मोबिल काफिले की कई गाड़ियों पर पड़ गई. आरोपी मौके से फरार हो गया.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढे़ं: संसद में संजय जायसवाल ने पूछा- कुमारबाग प्लांट कब होगा चालू?

'एबीवीपी में बौखलाहट है'
कांग्रेस विधायक बंटी चौधरी ने कहा कन्हैया कुमार के प्रचार प्रसार में भारी जन सैलाब उमड़ रही है. लोग कन्हैया कुमार की प्रशंसा कर रहे हैं. इस प्रचार प्रसार और जन सैलाब को देखकर एबीवीपी और भारतीय युवा मोर्चा में बौखलाहट है. ऐसी घटना उसी का नतीजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details