बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LIVE VIDEO: ताड़ के पेड़ से बांधकर नाबालिग को घंटों पीटते रहे लोग, तमाशबीन बनाते रहे वीडियो - जमुई में नाबालिग पिटाई

जमुई में एक नाबालिग बच्चे का मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. साइकिल चोरी के आरोप में लोगों ने एक नाबालिग को ताड़ से बांधकर बेरहमी से घंटों तक पिटाई करते रहे. छुड़ाने के बजाय लोग इस घटना का वीडियो बनाते रहे.

मॉब लिंचिंग
मॉब लिंचिंग

By

Published : Aug 19, 2021, 7:50 AM IST

जमुईः जिले के टाउन थाना क्षेत्र में साइकिल चोरी (Bicycle Theft) का आरोप लगाकर मोहल्लावासियों ने एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई (beating Of minor) कर दी. इस दौरान बच्चा छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन लोग उसकी एक न सुनकर लात, घूसे और बेल्ट से उसकी पिटाई करते रहे. किसी ने इस घटना वीडियो बना लिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- नेता की गुंडागर्दी: पैसे के लेन देन में युवक के साथ अमानवीय व्यवहार, Video Viral

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बोधवन तालाब इलाके के जयशंकर नगर मोहल्ले की है. बताया जाता है कि बीते दिनों इसी मोहल्ला के निवासी गणेश सिंह की एक साइकिल चोरी हुई थी. इसके बाद साइकिल चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने एक नाबालिग बच्चे को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.

देखें वीडियो

वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक नाबालिग के हाथ बंधे हैं. कुछ लोग उसे चारों तरफ से घेरे हुए हैं. बार-बार साइकिल चोरी के बारे में पूछ रहे हैं, लेकिन वह नाबालिग इससे इंकार कर रहा है. इस दौरान चौतरफा उसपर लात-घूसे बरसाए जा रहे हैं. बेल्ट से भी कुछ युवक नाबालिग को पीट रहे हैं. इतना ही नहीं इसके बाद नाबालिग को पेड़ से बांधकर भी पिटाई की गई.

इसे भी पढ़ें-मोबाइल चोर की फिल्मी स्टाइल में जमकर धुनाई, देखें वीडियो

"इस घटना की जानकारी मिली है. नाबालिग की पिटाई के वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. भीड़ के चंगुल से उसे छुड़ा लिया गया है. पीड़ित बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है, जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. वीडियो की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, अब तक पीड़ित या फिर उसके तरफ से किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है."-डॉ. राकेश कुमार, एसडीपीओ

लोग इस घटना को देख रहे थे. वीडियो बना रहे थे. करीब 2 घंटे तक उस नाबालिग को लोग पीटते रहे लेकिन किसी ने उसे भीड़ के चंगुल से छुड़ाना मुनासिब नहीं समझा. बड़ी बात ये कि पुलिस को इस बात की कानों-कान खबर तक नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details