जमुई:कोसी क्षेत्र के MLC डॉ अजय कुमार सिंह (MLC Dr Ajay Singh) ने जमुई के पकरी पहुंचकर स्व० नरेन्द्र बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर डॉ अजय सिंह ने कहा कि नरेन्द्र बाबू के चाहने वाले और उनकी विचारधारा को पसंद करने वाले लोग पूरे बिहार में हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को जमुई में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का नामकरण स्व० नरेन्द्र बाबू के नाम पर करना चाहिए. यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
यह भी पढ़ें:पुण्यतिथि पर अपनी ही मिट्टी में भुला दिया गए 'भोजपुरी के शेक्सपियर' भिखारी ठाकुर!
जेपी और लोहिया के सच्चे अनुयायी:एमएलसी ने कहा कि नरेन्द्र बाबू जेपी एवं लोहिया के सच्चे अनुयायी थे और जीवन भर अपने विचारधारा से समझौता नहीं किया. वे राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के सहपाठी और मित्र थे. जेपी आंदोलन में साथ मिलकर इन नेताओं ने राजनीति की दशा और दिशा बदल दी. उन्होंने देश और समाज के उत्थान के लिए उत्कृष्ट कार्य किए हैं.
यह भी पढ़ें:बिहार के लोक कलाकार रामचंद्र मांझी को पद्मश्री से सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति
खैरा प्रखंड में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज:गौरतलब है कि जमुई जिले के खैरा प्रखंड के बेला गांव के पास मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना है. ये जगह पूर्व मंत्री दिवंगत नेता नरेंद्र सिंह के पैतृक गांव पकरी से कुछ दुरी पर ही स्थित है. मौके पर पूर्व विधायक जमुई अजयप्रताप सिंह, मनोज बाबू, जेपी सेनानी राजेश बाबू, राजीव रंजन पांडेय जी,मिथलेश राय जी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.