बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूजा पंडाल में जाबांज 'अभिनंदन' की मूर्ति बना आकर्षण का केंद्र - सूर्य भगवान की मूर्ति स्थापित

जिले के मलयपूर मुख्य मार्ग पर पतनेश्वर पुल के पास भी भगवान भास्कर के भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. पंडाल में जाबांज 'अभिनंदन' की मूर्ति भी बनाई गई है जो दर्शकों के लिए आकर्षक का केंद्र है.

छठ पूजा पंडाल

By

Published : Nov 2, 2019, 12:28 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 2:18 PM IST

जमुई:महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. आज शाम सभी छठव्रती डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देंगी. जिले में सभी छठ घाट सज-धज कर तैयार हो गया है. सूर्य पूजा सेवा समिति खैरमा के सदस्यों के सहयोग से भव्य सीढ़ी घाट का भी निर्माण किया गया है. जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक विजय प्रकाश ने फीता काटकर किया.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए विधायक विजय प्रकाश ने बताया कि सिर्फ 15 दिनों में सीढ़ी घाट का निर्माण किया गया है. इससे छठ व्रतियों को काफी सहुलियत होगी. उन्होंने सभी के छठ पर्व की ढेर सारी बधाई दी. सीढ़ी घाट से हजारों छठ व्रती और श्रद्धालु किउल नदी तक पहुंचकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देंगे.

जानकारी देते स्थानीय विधायक विजय प्रकाश

भव्य पंडाल का निर्माण
कई घाटों पर भव्य पंडाल भी बनाये गये हैं जहां सूर्य भगवान की मूर्ति स्थापित की गई है. जिले के मलयपूर मुख्य मार्ग पर पतनेश्वर पूल के पास भी भगवान भास्कर के लिए भव्य पंड़ाल का निर्माण किया गया है. पंड़ाल में 'जाबांज अभिनंदन' की मूर्ति भी बनाई गई है जो दर्शकों के लिए आकर्षक का केंद्र है.

Last Updated : Nov 2, 2019, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details