जमुई: अभिनंदन समारोह में पदाधिकारी, प्रशासन और प्रेस पर चकाई विधायक सुमित सिंह भड़क उठे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया. दरअसल सुमित कुमार सिंह उर्फ विक्की सिंह इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर हैं, जहां समर्थकों द्वारा अभिनंदन समारोह किया जा रहा है.
विधायक भूले शब्दों की मर्यादा
बीते सोमवार को सोनो में नागरिक अभिनंदन समारोह में पहुंचे चकाई के नव निर्वाचित विधायक सुमित कुमार सिंह ने मंच से ही मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली और मीडिया के लोगों को कई अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया. निर्दलीय विधायक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
देखिये विधायक के बिगड़े बोल क्या कहा चकाई विधायक ने
- कोई बड़ा पदाधिकारी आज प्रखंड में पहुंच जाये तो अखबार की सुर्खियां बन जाती है.
- पहले कोई मंत्री जब पहुंचते थे तो क्षेत्र में वो खबर बनती थी.
- क्या बात है पत्रकार भाई खबर नहीं मिलती.
- आवास योजना में 20 से 40 हजार लिया जा रहा है. इसपर खबर बनाइये न.
- ग्रामीण पत्रकार बंधु बड़े ईमानदार है. ईमानदारी पूर्वक अपना काम करते हैं. इनका दिया हुआ न्यूज़ ऊपर बैठा ब्यूरो काट देता है.
कौन हैं चकाई विधायक सुमित सिंह
बिहार में सिर्फ एक ही निर्दलीय प्रत्याशी को जीत नसीब हुई है, और वो हैं सुमित सिंह. उन्होंने चकाई विधानसभा सीट से जीत हासिल की है.
ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.