बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Corona Vaccination: MLA श्रेयसी सिंह ने ली टीके की पहली खुराक, कहा- 'ये वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित' - Corona Vaccination

जमुई जिले में लोगों को जागरूक करने के लिए सदर विधायक श्रेयसी सिंह ने सदर पीएचसी में कोविड 19 वैक्सीन की पहली डोज ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.

जमुई
जमुई

By

Published : Jun 3, 2021, 5:49 PM IST

जमुई: बिहार में कोरोना महामारी (Corona Epidemic in Bihar) को देखते हुएवैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर जिले के लोगों को जागरूक करने और उनकी आशंकाओं का निवारण करने के लिए सदर विधायक श्रेयसी सिंह ने गुरुवार को मुख्यालय स्थित सदर पीएचसी में कोविड 19 वैक्सीन का पहला डोज लगवाया. वैक्सीन लेने के बाद श्रेयसी सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि ग्रामीण इलाकों में कई तरह की अफवाहें फैली हुई हैं. इसलिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-बिहार की जेलों में क्षमता से 75% अधिक कैदी, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना बड़ी चुनौती

''मैंने ग्रामीण इलाके के लोगों खासकर महिलाओं की आशंकाओं को दूर करने के लिए खुद वैक्सीन लगवाई है. हमारी आमजनों से अपील है कि वे किसी अफवाह के चक्कर में नहीं पड़ें, अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं. फिलहाल कोरोना से बचने का यही एक सुरक्षित उपाय है. जब मैं वैक्सीन ले सकती हूं तो कोई भी वैक्सीन ले सकता है. यह पूरी तरह से सुरक्षित है.''- श्रेयसी सिंह, विधायक, जमुई

ये वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित- श्रेयसी सिंह

एबीवीपी का बिहार आरोग्य रक्षक अभियान
इससे पहले श्रेयसी सिंह सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय पहुंची. जहां एबीवीपी के कार्यकताओं ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और वैक्सीनेशन कराने के लिए उनका आभार जताया. बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार आरोग्य रक्षक अभियान चला रहा है, जिसके तहत इसके सदस्य विभिन्न गांवों में जाकर लोगों की भ्रांतियों को दूर कर उनको वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.

श्रेयसी सिंह ने ली वैक्सीन की पहली डोज.

ये भी पढ़ें-Doctor Advice on Black Fungus: ब्लैक फंगस से डरना नहीं, इन बातों का रखें ध्यान...

श्रेयसी सिंह ने लोगों को किया जागरूक
उसी कड़ी में विशेष रूप से महिलाओं को जागरूक करने के लिए इन लोगों ने जमुई विधायक से आग्रह किया था, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया. श्रेयसी सिंह के वैक्सीन लगवाने के बाद एबीवीपी के 9 अन्य सदस्यों ने भी वैक्सीनेशन में भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details