बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: MLA दामोदर रावत ने रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण, अधिकारियों ने बताई समस्याएं

कोरोना से संक्रमित मरीजों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेने झाझा विधायक रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल प्रशासन से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.

निरीक्षण
निरीक्षण

By

Published : May 22, 2021, 10:19 PM IST

जमुई: झाझा विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना मरीज के लिए किए गए व्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल प्रभारी डॉ अरुण कुमार और प्रबंधक गजेंद्र कुमार से जानकारी ली. इस दौरान अस्पताल प्रशासन ने बताया कि रेफरल अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जर्जर हो चुका है.

इसे भी पढ़ें:जहानाबाद: DM ने अस्पताल का किया निरीक्षण, एक दवा दुकान को किया सील

बेड की संख्या बढ़ाने की मांग
अस्पताल प्रशासन ने विधायक से बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की संख्या और बेड की संख्या बढ़ायी जानी चाहिए. साथ ही अस्पताल परिसर में पानी के निकासी न होने के कारण जलजमाव हो जाता है. इसके अलावा अस्पताल में लाईट की व्यवस्था होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:गया डीएम ने कोविड अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, भर्ती मरीजों से लिया फीडबैक


समस्याओं का निदान करने का आश्वासन
बता दें कि झाझा में ब्लड बैंक की व्यवस्था नहीं रहने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गंभीर मरीज को समय पर ब्लड न मिलने के कारण मौत हो जा रही है. लोग झाझा में ब्लड बैंक की व्यवस्था कराने की मांग कर रहे हैं. इन सभी समस्याओं को सुनने के बाद विधायक ने समस्याओं का निदान जल्द से जल्द करने की बात कही. अस्पताल के चार दीवारी को भी ऊंचा करने की बात सामने आई. वहीं अस्पताल में जल-जमाव की समस्या का निदान नगर के कार्यपालक पदाधिकारी रामाशीष शरण तिवारी को करने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details