बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: पश्चिम बंगाल से लापता नाबालिग को पुलिस ने गिद्वौर से किया बरामद - प्रेम प्रसंग में नाबालिग फरार

पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लापता नाबालिक को पुलिस ने गिद्वौर से बरामद किया है. पुलिस ने दो घंटे के भीतर लड़की की सकुशल बरामदगी की.

jamui
jamui

By

Published : Oct 18, 2020, 8:36 PM IST

जमुई(झाझा):प्रेम प्रंसग में फरार हुई लड़की को पुलिस ने गिद्वौर से बरामद किया है. जानकारी अनुसार आसनसोल निवासी बिक्की राणा की नाबालिग बेटी शनिवार को जनशताब्दी एक्सप्रेस से झाझा पहुंची. जहां कुछ युवक उसे अपने साथ ले गए. खोजबीन के दौरान परिजनों को जब लड़की की झाझा स्टेशन पर उतरने की सूचना मिली तो उन्होंने जमुई पुलिस से मदद मांगी.

परिजनों ने झाझा पहुंचकर थाना में मामले की पूरी जानकारी दी. परिजनों ने बताया कि झाझा स्टेशन उतरने से पहले नाबालिग ने ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री के मोबाइल से घर फोन किया और उसके बाद एक लड़के को फोन किया. झाझा स्टेशन पर कुछ युवक उसे अपने साथ ले गए. इधर यात्रियों ने लड़की के चले जाने के बाद तुंरत इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को फोन कर दी.

पुलिस ने सकुशल लड़की को बरामद किया
शिकायत के बाद पुलिस एक्शन में आई. मामला थाने में पहुंचने के बाद थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने तुरंत तकनीकी सेल का सहारा लिया और कार्रवाई की. इस दौरान लड़की के गिद्वौर में पाये जाने की बात सामने आयी. जिसके बाद पुलिस ने गिद्वौर पुलिस की मदद से लड़की को बरामद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details