बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: हार्डवेयर दुकान मालिक के बेटे पर बदमाशों ने चलाई गोली - बदमाशों ने चलाई गोली

बेखौफ बदमाशों ने हार्डवेयर दुकान के मालिक के बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया. बता दें कि अब तक गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

बदमाशों ने चलाई गोली
बदमाशों ने चलाई गोली

By

Published : Mar 23, 2021, 6:40 AM IST

जमुई(झाझा):एकडारा चौक पर बदमाशों ने हार्डवेयर दुकान के मालिक के बेटे पर गोली मारकर घायल कर दिया है. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले को लेकर घायल युवक ने पुलिस से बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें:बिहार के गौरवशाली इतिहास को मिलकर हासिल करेंगे: CM नीतीश

20 फीट की दूरी से चलाई गोली
एकडारा चौक स्थित दुकान मालिक प्रकाश मंडल का पुत्र रवि अपनी दुकान के पास बैठा था. तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने लगभग 20 फीट की दूरी से ही पिस्तौल से गोली चला दी. हालांकि गोली रवि के बगल से निकल गई. लेकिन गोली के बारूद से रवि घायल हो गया. स्थानीय लोग जब तक बदमाश को पकड़ पाते तब तक वे बाइक लेकर ढीबा की ओर भाग निकले.

ये भी पढ़ें:एनएच के कई बड़े प्रोजेक्ट के सहारे बिहार की तस्वीर बदलने की तैयारी

जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोग आनन-फानन में घायल रवि को इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल लेकर गए. वहीं घटना के बाद एकडारा चौक पर सन्नाटा पसर गया. लोगों के बीच भय का माहौल है. मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. इस संबंध में घायल रवि ने झाझा थाना में आवेदन देते हुये अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

घायल के माध्यम से दिये गये आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.-श्रीकांत कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details