बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः शरारती तत्वों ने पुलिस टीम पर किया हमला, वाहन क्षतिग्रस्त - firing in jamui

जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र में वाहन जब्त कर ले जारी पुलिस टीम पर शरारती तत्वों ने हमला बोल दिया. पुलिस टीम ने किसी तरह से अपनी जान बचाई और वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

सिकंदरा थाना
सिकंदरा थाना

By

Published : May 10, 2021, 6:29 AM IST

जमुईःजिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के कुमार गांव में अवैध चार पहिया वाहन जब्त कर ले जा रहीपुलिस टीम पर शरारती तत्वों ने हमला बोल दिया और जमकर रोड़ेबाजी की. पुलिस टीम ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. आरोपियों ने पुलिस के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और जब्त किये वाहन को छुड़ा ले गये. घटना की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी.

दो गांवों को लोगों में हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात कुमार गांव में किसी भोज कार्यक्रम में तुलाडीह गांव के भगड़ू मिस्त्री के स्वजन व कुमार गांव के कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया था. इस विवाद को लेकर रविवार की दोपहर मारपीट हो गई. मारपीट में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए. हालांकि स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया था.

ये भी पढ़ें- अब दरभंगा में एंबुलेंस को लेकर पप्पू यादव ने उठाए सवाल, DPRO ने आरोपों को किया खारिज

देर शाम एक पक्ष के कुमार गांव के कुछ शरारती युवकों ने पुनः तुलाडीह जाकर गाली गलौज करते हुए दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की. दूसरे पक्ष ने इसका वीडियो क्लिप बनाकर थाने को भेज दिया.

पुलिस की टीम उक्त वाहन को तलाश करने कुमार गांव पहुंची और उसे जब्त कर ले जाने लगी. तभी शरारती तत्व पुलिस टीम पर हमला कर जब्त वाहन लेकर फरार हो गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details