जमुईःबिहार के जमुई में गिद्धौर थाना क्षेत्र (Giddhaur Police Station) के छतरपुर नदी घाट से अवैध बालूलेकर जा रहे एक नाबालिग मजदूर की ट्रैक्टर से गिरने के बाद दबकर मौत (Minor Laborer Died In Jamui) हो गई. बताया जाता है कि ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार से जा रहा था. इसी दौरान वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पर सवार मजदूर नीचे गिर गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सेंसिटिव जोन में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, प्रशासन बेखबर
मृतक की पहचान पतसंडा महादलित टोला निवासी सुरेश मांझी के सोलह वर्षीय पुत्र रितेश मांझी के रुप में हुई है. जानकारी के मुताबिक रविवार रात रितेश छतरपुर नदी घाट से अवैध बालू उठाव के काम में लगा हुआ था. इसी दौरान रात लगभग आठ बजे छतरपुर से बनझुलिया जाने के क्रम में मुख्य राजमार्ग पर ट्रैक्टर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पर सवार मजदूर रितेश नीचे जा गिरा. उसके बाद वाहन से दबकर उसकी मौत हो गई.