बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: प्रेमी संग पकड़ी गई तो मरने के लिए पुल से कूदी लड़की, हुई घायल - मलयपुर थाना जमुई

प्रेमी के साथ पकड़े जाने और बाद में पंचायत में हुई फजीहत का सदमा झेल रही एक नाबालिग लड़की ने पुल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की. वह गंभीर रूप से घायल हो गई है. सदर अस्पताल जमुई में उसका इलाज चल रहा है.

Minor girl attempts suicide
आत्महत्या की कोशिश

By

Published : Jun 8, 2021, 8:53 PM IST

जमुई:जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र की 15 साल की एक लड़की ने मंगलवार को पुल से कुदकर आत्महत्या की कोशिश (Suicide Attempt) की. वह जान देने के लिए नासिर चक पुल पर पहुंची और छलांग लगा दिया. अधिक ऊंचाई से गिरने के चलते लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई.

यह भी पढ़ें-सिवान: घरेलू विवाद में युवक ने की आत्महत्या

लड़की के कमर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है. स्थानीय लोगों ने पुल के नीचे गंभीर रूप से घायल लड़की को देखा तो उसके परिजनों को खबर दी. परिजनों ने लड़की को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लड़की प्रेमी के साथ पकड़े जाने और उसके बाद हुए पंचायत के चलते सदमे में थी.

पंचायत ने सुनाया था फरमान
लड़की अपने ही गांव के एक लड़के से प्यार करती है. सोमवार देर शाम को गांव के लोगों ने उसे प्रेमी के साथ पकड़ लिया था. इसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत में शामिल लोगों ने फरमान सुनाया था कि लड़के के परिजनों को जुर्माना के रूप में 10 हजार रुपये और लड़की के परिजनों को 5 हजार रुपये देना होगा. इसके साथ ही दोनों प्रेमी जोड़े को अलग-अलग रहने का आदेश भी दिया गया था.

यह भी पढ़ें-सारण: दुपट्टे के सहारे लटकता मिला युवती का शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details