जमुईःबिहार के जमुई में एक बच्ची ने जहर खा (Minor consumed poison in Jamui ) लिया. जहर खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ी तो आनन-फानन में परिजन उसे उठाकर अस्पताल ले गए. यह घटना जिले के टाउन थाना क्षेत्र के अमरथ गांव की है.अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. दरअसल, मां ने बच्ची को मोबाइल देखने पर की डांट फटकार लगाई थी. इसके बाद गुस्से में आकर बच्ची ने यह कदम उठाया. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंःदिवाली की सफाई को लेकर घर के सदस्यों से हुई बहस, महिला ने जहर खाकर दी जान
मोबाइल देखने से मना किया तो खाया जहरः मोबाइल की लत और गुस्सा कितना खतरनाक हो सकता है, इसकी बानगी जमुई में देखने को मिली. जिले के अमरथ गांव में एक बच्ची घंटों से मोबाइल में तल्लीन थी. पढ़ाई-लिखाई और घर के छोटे-मोटे काम से बेखबर वह मोबाइल देखने में इतनी व्यस्त थी कि उसे मां की आवाज सुनाई नहीं दे रही थी. दरअसल, अमरथ के संजू महतो की बेटी पूनम कुमारी को उसकी मां ने मोबाइल देखने से मना किया, लेकिन वह नहीं मानी. इस पर उसकी मां ने उसे काफी डांट फटकार लगाई. बस, इसी बता से पूनम को गुस्सा आ गया.
काफी देर से देख रही थी मोबाइलः13 वर्षीय पूनम ने मोबाइल छोड़कर मां की डांट से गुस्से में आकर घर में रखी फसल में डालने वाली कीटनाशक दवा खा ली. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. पूनम के चाचा अजय कुमार ने बताया कि बच्ची के मुह से झाग निकलने लगा और वह बेसुध हो गई. घर में हड़कंप मच गया. बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे हमलोग सदर अस्पताल लेकर गए. वहां उसका इलाज किया जा रहा है. बच्ची का हात गंभीर बनी हुई है.
"मुझे घर से फोन आया कि ऐसी-ऐसी घटना हो गई है. उसके बाद उसे लेकर सदर अस्पताल आए हैं. यहां उसका इलाज चल रहा है. मोबाइल देखने से मना करने पर बच्ची ने जहर खा लिया है"- अजय कुमार, बच्ची के चाचा