जमुई:बिहार सरकार के अधिकारियों द्वारा मनमानी करने का मामला शांत होता नहीं दिख रहा. एक जून को समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी (Madan Sahni) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि अधिकारी मंत्री की बात नहीं सुनते. मनमानी कर रहे हैं. बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह (Sumit Singh) ने भी अधिकारियों की मनमानी को स्वीकार किया है.
यह भी पढ़ें-समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी का इस्तीफा, कहा- नहीं सुनते हैं अधिकारी
विपक्ष पका रहा खयाली पुलाव
सुमित सिंह ने कहा कि कुछ अधिकारी मनमानी करते हैं. कुछ अधिकारी भ्रष्ट भी हैं, लेकिन सभी को भ्रष्टाचारी कहना ठीक नहीं है. जो अधिकारी भ्रष्ट हैं उनके बारे में व्यक्तिगत रूप से बताया जाना चाहिए. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा दो-तीन माह में सरकार गिरने का दावा करने पर मंत्री ने कहा कि वह खयाली पुलाव पका रहे हैं. बिहार सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. विपक्ष को खयाली पुलाव पकाना बंद कर देना चाहिए. बिहार की जनता का भरोसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर है. नीतीश सरकार अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी. अगले चुनाव में भी एनडीए की जीत होगी.
जमुई में बनेगा मेडिकल कॉलेज
जमुई में मेडिकल कॉलेज निर्माण के संबंध में मंत्री ने कहा, "मेडिकल कॉलेज बनेगा और वहीं बनेगा जहां जगह चिह्नित की गई है. किसी के कहने से कुछ नहीं होता है. 15 अगस्त से पहले शिलान्यास हो जाएगा. बरनार जलाशय योजना को धरातल पर लाने में हमने जितनी मेहनत की है उतनी सफलता नहीं मिली है. हमलोगों ने 800 हेक्टेयर भूमि वन विभाग से हस्तांतरित करवा दिया था. करीब पौने 400 हेक्टेयर भूमि अभी वन विभाग को और स्थान्तरित करना है. इसके बाद बरनार जलाशय का काम शुरू होगा.