बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: मंत्री सुमित कुमार ने लिया सामुदायिक किचन का जायजा

लॉकडाउन में असहाय लोगों की परेशानियों को कम करने के लिए सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई है. इसका निरीक्षण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने की.

JAMUI
मंत्री सुमित कुमार ने लिया सामुदायिक किचेन का जायजा

By

Published : May 19, 2021, 9:24 PM IST

जमुई:कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलेको देखते हुए जमुई के ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. सूबे के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने चकाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे सामुदायिक रसोई का दौरा कर भोजन की गुणवत्ता और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान चकाई प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद और अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें...'काश नीतीश बाबू हर रोज संवाद करते! हमलोगों को रोजाना स्वादिष्ट खाना मिलता'

'कोरोना काल में कोई भूखा ना रहे'
मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर हमलोग यह सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि इस कोरोना काल में कोई भूखा न रहे. चकाई विधानसभा क्षेत्र में अभी चार सामुदायिक रसोई का संचालन हो रहा है, उपरोक्त तीनों जगह के अलावा चरकापत्थर में भी सामुदायिक रसोई चल रही है. जरूरत पड़ने पर इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी. कोरोना की भीषण आपदा और लॉकडाउन से आजीविका पर संकट को देखते हुए पूरे बिहार में यह व्यवस्था की गई है. मैंने अपने चकाई विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में इसकी बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है.

ये भी पढ़ें...शिवहर: जिला मुख्यालय में सामुदायिक किचेन का हुआ शुभारंभ

मंत्री ने बताया कि महामारी और लॉकडाउन में बेरोजगारी की वजह से हमारे क्षेत्र में कोई भूखा न रहे यह सुनिश्चित करने का दिशा-निर्देश दिया है. मैं हमेशा अपने क्षेत्र के जनता के लिए चिंतित रहता हूं. कैसे उनके लिए और बेहतर कर सकूं. इसलिए अपने विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक रसोई की शुरुआत के बाद आज हमने खुद इसका दौरा कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. खाने की गुणवत्ता, स्वच्छता, शुद्धता पर मेरा विशेष ध्यान रहता है. ऐसे में अगर यहां व्यवस्था हुई है तो उसमें कोई कमी नहीं रहनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details