बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह पर भड़के मंत्री नीरज कुमार, कहा- वो बेचैन आत्मा हैं - जमुई न्यूज

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और अन्य लोगों की अपनी नई पार्टी बनाये जाने के सवाल पर कहा कि यह सब बेचैन आत्मा हैं. इन सबको अब कहीं कोई जगह नहीं मिलने वाली है.

नीरज कुमार, मंत्री

By

Published : Aug 28, 2019, 10:59 PM IST

जमुई: बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित जेडीयू कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने जेडीयू से बगावत करने वाले नेताओं पर जमकर तंज कसा. पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और अन्य लोगों की अपनी नई पार्टी बनाये जाने के सवाल पर कहा कि वे सब बेचैन आत्मा हैं. इन सबको अब कहीं कोई जगह नहीं मिलने वाली है. उन्होंने एनडीए को एकजुट होने की भी बात कही.

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में नेता सारी कवायद करते रह गए. जो लोग दल के भीतर रहकर पार्टी की नीतियों के प्रति विश्वासघात कर रहे थे, उन्हें जनता ने सबक दिखा दिया. जेडीयू मंत्री ने कहा कि नरेंद्र सिंह ने पार्टी में रहकर पार्टी को नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश की. लेकिन, सभी जगह पार्टी की जीत हुई.

टिका रहेगा एनडीए- नीरज कुमार
नीरज कुमार ने कहा कि कोई भी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की बुनियाद पर चलती है. कार्यकर्ता वह होता है जो पार्टी और पार्टी के मुखिया के प्रति समर्पण भाव रखता है. उन्होंने आगे कहा कि एनडीए गठबंधन पूरा मजबूत है और यह टिका रहेगा.

मंत्री नीरज कुमार का बयान

'चुनाव में नहीं दिखने वाले नेता बना रहे हैं पार्टी'
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जहानाबाद में पूर्व सांसद अरुण कुमार नीचे से फर्स्ट कर रहे थे. रेणु कुशवाहा का हाल भी सभी ने देखा था. इसी प्रकार और भी नेता है जो कहीं नहीं थे. वह पार्टी निर्माण कर रहे हैं. इनलोगों के पार्टी निर्माण से हमारी पार्टी को और मजबूती मिलेगी. इससे हमारी पार्टी को नुकसान नहीं होगा. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन वर्मा, जयदेव दास, प्रेमचंद शर्मा, राजेंद्र राम, उमेश शर्मा, प्रेम वर्मा, नरेश वर्मा, हातिम दास मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details