बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: परिवार संग ईको पार्क घूमे मंत्री नीरज सिंह, सुविधाओं में बढ़ोतरी की कही बात - Eco Park Co Hitech

बिहार सरकार में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार बबलू जमुई स्थित ईको पार्क घूमने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ईको पार्क में जल्द से जल्द सुविधाओं की बढ़ोतरी की जाएगी.

जमुई
जमुई

By

Published : Mar 21, 2021, 8:27 PM IST

जमुई: सूबे के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने रविवार को अपनी धर्मपत्नी और एमएलसी नूतन सिंह के साथ इको पार्क का भ्रमण किया. बैटरी चालित मशीन पर सवार होकर मंत्री ने सपरिवार पार्क के मनोरम दृश्य का लाभ उठाया.

यह भी पढे़ं: गोपालगंज पहुंचे CM नीतीश कुमार, बांध मरम्मती कार्य को 15 मई से पहले पूरा करने के दिए निर्देश

विज्ञान मंत्री सुमित कुमार सिंह भी रहे मौजूद
इस दौरान उन्होंने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह के साथ पार्क में पौधारोपण भी किया. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चकाई में स्तिथ ईको पार्क का हर स्तर पर विकास किया जाएगा. मंत्री बबलू ने कहा कि यहां पर जल्द ही कैफेटेरिया खोला जाएगा. साथ ही लाइटिंग की सुविधा में बढ़ोतरी की जाएगी. वहीं, उन्होंने पार्क को हाईटेक तरीके से सुसज्जित करने की बात भी कही.

'ईको पार्क में फलदार पेड़ों की संख्या बढ़ाई जाएगी. बच्चों के लिए झूला सहित अन्य सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा. पर्यटकों की परेशानी को देखते हुए यहां पर बैटरी चालित टोटो वाहन की संख्या भी बढ़ाई जाएगी ताकि एक समय में अधिक से अधिक पर्यटक ऑटो पर सवार होकर पार्क का भ्रमण कर सकें'.-नीरज कुमार बबूल, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री

वहीं, उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यहां के मजदूरों की मजदूरी भुगतान की समस्या की जानकारी मिली है. यह बेहद गंभीर मामला है. इस संबंध में जल्द ही अधिकारियों से बात कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. मजदूरों को हर हाल में मजदूरी समय पर भुगतान कराया जाएगा.

एमएलसी ने उठाया ईको पार्क में भ्रष्टाचार का मुद्दा
वहीं, विधान पार्षद संजय प्रसाद द्वारा विधान परिषद के चालू सत्र में इको पार्क में निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने पर मंत्री ने कहा कि सदस्य द्वारा इस संबंध में मामला उठाया गया था. मामले के लेकर जांच कराई जा रही है. जांच में अगर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया तो दोषी पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details